आप” का संवाद- स्थानीय मुद्दों पर आमजन से चर्चा
आप” का संवाद- स्थानीय मुद्दों पर आमजन से चर्चा
- नुक्कड़ सभाओं में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे लोग
गुरुग्राम
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम ! आम आदमी पार्टी गुरुग्राम ने नुक्कड़ सभाओं का आयोजन शुरू कर दिया हैl हर सप्ताह करीब 50 नुक्कड़ सभाएं हो रही हैl गली-गली जाकर कार्यकर्ता डोर टू डोर करने के बाद “आप का संवाद” के लिए लोगों को उन्हीं के गली- मोहल्ले – पार्क में बैठकर स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करते हैंl
ज्योति पार्क, कृष्णा कॉलोनी , मदन गिरी में दूषित पानी की समस्या लोगों को बहुत ज्यादा परेशान कर रही हैl इसके लिए स्थानीय लोग कई बार आवाज उठा चुके है और पार्षद के पास जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकलाl इसके अलावा पानी सप्लाई का समय रात 3:30 बजे का है जिसकी वजह से लोग बहुत ज्यादा त्रस्त हैं l अंधेरे स्पोर्ट्स अब लोगों के लिए खतरनाक हो गए हैं l स्ट्रीट लाइट ना लगने की वजह से अर्जुन नगर में चरस गांजा बिकने जैसे गैर कानूनी काम धड़ल्ले से चल रहे हैं और महिलाओं और बच्चों के आवागमन में दिक्कत आने लगी हैl
गुडगांव के वार्ड 1-4 में जगह-जगह खुले में कचरा से लोग बहुत ज्यादा परेशान हैl डेंगू का कहर पूरे शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को आपातकालीन दिशा में पहुंचा चुका है लेकिन आज भी सेक्टर के अंदर ठहरा गंदा पानी जमा हुआ हैl सेक्टर 40, 46,51,56 के लोगों से जब बात की तो टूटी सड़कों का मुद्दा सामने आयाl लोगों का माने तो सेक्टर के अंदर एक आद सड़क ही ठीक है , सभी जगह टूटी सड़कों से दोपहिया वाहन चालकों को एक्सीडेंट का खतरा हैl
सिलोखरा गांव, कन्हई गांव,फिरोज गांधी कॉलोनी, चंदननगर, गढ़ी हरसरू,सूरत नगर में महिलाओं से संवाद करके महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा सामने आयाl ₹1062 में सिलेंडर खरीद कर आमजन को घर चलाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया हैl फल सब्जी दूध ब्रेड सभी के दाम दुगने हो रखे हैं जिसकी वजह से घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया हैl गलत तरीके से बड़े हुए बिजली के बिल ,बिजली में कटौती की वजह से परेशानी भी महिलाओं ने उजागर कीl कई माताओं ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और निराशा जताई की जवान बच्चे घर बैठे हुए है l बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन में कठिनाई कई बार उठ कर आई l
“आप का संवाद” इस पूरे महीने चलाया जाएगाl जॉन संयोजक सुरेंद्र तंवर, राजीव यादव, प्रवीण शर्मा, हरि सिंह चौहान, अनुराधा शर्मा, एडवोकेट अशोक वर्मा, महेश कटारिया के नेतृत्व में यह नुक्कड़ सभाएं कराई जा रही हैंl इनके जरिए आम लोगों के मुद्दे समझने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगीl
Comments are closed.