मोहाली में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव बचाने की कोशिश में लड़के की मौत; लड़की की यूपी की रहने वाली
मोहाली में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक-युवती का शव बचाने की कोशिश में लड़के की मौत; लड़की की यूपी की रहने वाली
मोहाली के गांव जगतपुरा के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक और युवती की डेड बॉडी मिली है। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस GRP के साथ मिलकर इस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक की पहचान गांव जगतपुरा के रहने वाले शिवम (20 साल) के रूप में हुई है। वहीं लड़की के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। लड़की का नाम अंजली है। वह यूपी के उन्नाव जिले के रामनगर मांखी की रहने वाली है। दोनों के शव को फेज 6 अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया गया है।
लड़की को बचाने की थी कोशिश
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक युवक शिवम अपने दोस्तों के साथ रेलवे ट्रैक से गुजर रहा था। उसने देखा कि एक लड़की आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आ रही है। जब उसने सामने से ट्रेन को आते हुए देखा, तो उसने लड़की को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया और दोनों की मौत हो गई है।
मौके से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मरने वाली लड़की को नहीं जानता था। वह सिर्फ उसे बचाने की कोशिश कर रहा था। उसे नहीं पता था कि वह लड़की कौन है। उसके दोस्तों ने उसे ऐसा करने से मना किया था, लेकिन वह इसके बाद भी नहीं माना। ट्रेन बहुत नजदीक थी। जैसे ही उसने हाथ पकड़कर लड़की को ट्रैक से खींचने की कोशिश की, तो ट्रेन ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया।
Comments are closed.