साइकिल टकराने के विवाद में युवक को जमकर पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम
गाजियाबाद : साइकिल टकराने के विवाद में युवक को जमकर पीटा, अस्पताल में तोड़ा दम –
गाजियाबाद : गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में रोडरेज का एक मामला सामने आया है। नोएडा स्थित कंपनी से काम करने के बाद घर लौट रहे युवक पर दो बाइक सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवक साइकिल से अपने घर जा रहा था इस दौरान उसकी साइकिल बाइक से टकरा गई। इस दौरान हुई कहासुनी में बाइक सवार दोनों युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। इससे युवक के सिर में गंभीर चोट आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का रहने वाला सुनील (27 वर्षीय) अपनी पत्नी और परिवार के साथ गाजियाबाद के खोड़ा में रहता था। सुनील का परिवार खोड़ा स्थित मंत्रिका विहार में किराए के घर में रहता है। वह नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था। शनिवार की शाम को वह नोएडा से अपनी साइकिल द्वारा गाजियाबाद खोड़ा अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसकी साइकिल बाइक सवार दो युवकों से टकरा गई जिसके बाद कहासुनी में दोनों बाइक सवार युवकों ने सुनील की पिटाई कर दी। इस दौरान खंभे से सिर टकराने के कारण उसे गंभीर चोट लग गई। दोनों बाइक सवार मौका देखकर भाग गए।
सीसीटीवी से खंगाल रहे सुराग
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुनील को गाजियाबाद के जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। उसके गले में पड़े कंपनी के पहचान पत्र के जरिए पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर खोड़ा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.