Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

फिट रहने को बुजुर्गों से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी: नवीन गोयल

7

फिट रहने को बुजुर्गों से प्रेरणा ले युवा पीढ़ी: नवीन गोयल
-कैनविन की ओर से निशुल्क जांच शिविर में बुजुर्गों में कम, बच्चों, युवाओं में अधिक मिली बीमारियां
-बीपी, शुगर से ग्रस्त पाए गए युवा
-जीवनशैली में बदलाव की दी सलाह
प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन की ओर से यहां कन्हई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए जांच शिविर के दौरान बुजुर्गों में कम और युवाओं, बच्चों में अधिक बीमारियां पाए गई। अधिकतर बुजुर्गों में नेत्रों से संबंधित समस्या थी, वहां युवा व बच्चे बीपी, शुगर, जोड़ों के दर्द आदि से ग्रस्त पाए गए। शिविर में कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने मार्गदर्शन किया।
नवीन गोयल ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन की ओर से स्वस्थ गुरुग्राम वासियों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से साप्ताहिक जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में जो भी बीमारियां सामने आ रही हैं, उनका तुरंत उपचार भी किया जा रहा है। दवाइयां लोगों को दी जा रही हैं। यहां कन्हई गांव में रविवार को लगाए गए शिविर का दौरा करके और यहां जांच कराने पहुंचे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से बातचीत के आधार पर नवीन गोयल ने कहा कि बुजुर्ग आज भी काफी हद तक फिट नजर आ रहे हैं। उम्र के हिसाब से उनकी आंखों की परेशानी जरूर है, लेकिन अन्य बीमारियां उनसे दूर ही हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको बुजुर्गों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनके खान-पान के तरीके अपनाने चाहिए। आज बहुत सी बीमारियां तो खान-पान सही नहीं होने की वजह से लग रही हैं। गुरुग्राम जैसे महानगर में तो पर्यावरण भी अधिक है, इसलिए यहां कुछ बीमारियां और पैदा हो जाती हैं। इन सबसे बचने को हमें अपनी जीवनशैली में सुधार करना जरूरी है। समाजसेवी बाली पंडित, ललित कटारिया ने भी कैनविन के इस प्रयास की सराहना की।
इस मौके पर शिविर में अहम योगदान देने वाले बीजेपी युवा नेता एवं समाजसेवी विजय राव कन्हई ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन के इस प्रयास की वे सराहना करते हैं। शिविर की शुरुआत के साथ ही यहां ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। हर ओपीडी के बाहर लाइनें लगी थी। इस मौके पर बीजेपी सरस्वती मंडल के पूर्व अध्यक्ष सज्जन सिंह यादव, विजय पाल यादव, अमित हिंदू, रोहताश, मातादीन, जय यादव, सूरजभान यादव, धर्मपाल यादव, जयवीर यादव, संजू यादव, ब्रह्म पंडित, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading