आप कार दौड़ा कर 17 घंटे में दिल्ली से कोलकाता पहुंच जायेंगे
बन रहा है ऐसा एक्सप्रैस वे जिस पर आप कार दौड़ा कर 17 घंटे में दिल्ली से कोलकाता पहुंच जायेंगे ‼️ देश को एक और लंबा एक्स्प्रेसवे मिलने जा रहा है जो तीन राज्यों से होकर गुजरेगा। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आप दिल्ली में अपनी कार में सवार होंगे और अगले दिन लन्च टाइम होते-होते कोलकाता पधार चुके होंगे। यह संभव होगा वाराणसी-कोलकाता ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से। दावा है कि इस एक्सप्रेस वे से होकर आप दिल्ली से कोलकाता सिर्फ 17 घंटों में पहुंच जाएंगे। दिल्ली से वाराणसी की सड़क मार्ग से यात्रा 10 घंटे से कुछ ज्यादा वक्त में ही संभव हो गई है। पूर्वांचल, लखनऊ-आगरा और यमुना एक्स्प्रेसवे के कारण यह संभव हो सका है। अब अधिकारियों का कहना है कि 2026 तक वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे फर्राटे भरने के लिए तैयार हो जाएगा। एक बार इसका काम पूरा हो गया तो 690 किमी की दूरी घटकर 610 किमी रह जाएगी और यात्रा का समय 6 से 7 घंटे कम हो जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव के नेतृत्व में सितंबर 2021 में मीटिंग हुई थी जिसमें वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली थी। इस एक्सप्रेसवे को दिल्ली से कोलकाता के बीच पड़ने वाले प्रमुख शहरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। यह एक्सप्रेसवे बिहार के मोहनिया, रोहतास, सासाराम, औरंगाबाद, गया जबकि झारखंड के चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो, धनबाद, रामगढ़ और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, पश्चिम मेदनीपुर, हुगली और हावड़ा से होकर गुजरेगा
Comments are closed.