मिलेगा वेटिंग टिकट से छुटकारा, सरकार का है ये प्लान
मिलेगा वेटिंग टिकट से छुटकारा, सरकार का है ये प्लान
: रेल से यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर उन्हें यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी। जल्द ही उन्हें वेटिंग टिकट से छुटकारा मिलेगा। केंद्र सरकार इसे लेकर एक प्लान पर काम कर रही है। वर्तमान में कई ट्रेनों में यात्रा करने के दौरान यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलता है। तय समय पर टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्रा के दौरान काफी परेशानी होती है। कंफर्म टिकट मिलने पर यात्रा आरामदेह हो जाती है। भारतीय रेलवे वेटिंग टिकट खत्म करने को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। रेलवे 3 से 4 वर्षों में प्रतीक्षा सूची पूरी तरह खत्म करने की योजना बना रहा है। मोदी सरकार 3 साल में सभी यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट सुनिश्चित करेगी। इसके लिए रेलवे 3000 और ट्रेनें शुरू करेगा। यात्री क्षमता 800 करोड़ से बढ़ाकर 1,000 करोड़ प्रति वर्ष की जाएगी।
Comments are closed.