चण्डीगढ़ / महिला कोच के संगीन आरोप: ‘तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा’,
छेछड़छाड़ के आरोपों में घिरे हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को रविवार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। चंडीगढ़ पुलिस की एफआईआर के बाद मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन पर हरियाणा की ही एक महिला कोच ने छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उधर, संदीप सिंह ने हरियाणा के डीजीपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग। इसके बाद डीजीपी ने एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी। अब यह एसआईटी मंत्री की शिकायत की जांच करेगी।
संदीप सिंह पर आरोप लगाने वाली महिला को पंचकूला में तैनात है। कोच का आरोप है कि मंत्री ने उन्हें चंडीगढ़ स्थित अपनी कोठी पर बुलाया और गलत तरीके से छुआ। कोच का आरोप है कि मंत्री ने उनसे कहा कि तुम्हारा फिगर और फिटनेस बहुत अच्छी है। तुम मुझे खुश रखो और मैं तुम्हें खुश रखूंगा। कोच का कहना है कि जब मंत्री से इनकार किया तो उन्होंने जबरदस्ती करने की कोशिश की और टीशर्ट फाड़ दी। मगर वह मंत्री को धक्का देकर वहां से भाग निकली।
बाद में खेल विभाग में लगी नौकरी
इस घटना के बाद महिला की हरियाणा खेल विभाग में नौकरी लग गई। बतौर कोच पंचकूला में तैनात मिली। मगर आरोप है कि मंत्री के दखल पर झज्जर तबादला कर दिया गया। महिला कोच ने मंत्री पर परेशान करने का आरोप लगाया है। कोच का कहना है कि धमकी भी मिल रही है।
Comments are closed.