Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सफल एवं श्रेष्ठ शिक्षक आप भी बन सकते है।

28


सफल एवं श्रेष्ठ शिक्षक आप भी बन सकते है।
सफल शिक्षक कैसा होता है❔
शिक्षा एक मानवीय प्रक्रिया है जिसमें एक व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति पर प्रभाव डालता है । प्रभाव डालने वाले व्यक्ति को शिक्षक और प्रभाव ग्रहण करने वाले को विद्यार्थी या शिक्षार्थी कहा जाता है ।
कोई शिक्षक जिस हद तक शिक्षार्थी पर प्रभाव डालने में सफल होता है , वह उसी हद तक सफल शिक्षक कहा जाता है और शिक्षा का उद्देश्य भी उसी हद तक पूरा हो पाता है । इस प्रकार जो शिक्षक अपने कार्य में जितना अधिक कुशल होगा , उतना ही वह सफल शिक्षक कहा जाएगा ।
बच्चों को अच्छी शिक्षा देना शिक्षक की नैतिक जिम्मेदारी है । इसी के साथ बच्चों को गुणात्मक के साथ – साथ संस्कार युक्त शिक्षा प्रदान करना भी शिक्षक का दायित्व है ।
🙏🏻अतः सफल शिक्षक वही होगा जिसके अंदर बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाने का जुनून होगा ।
🔊सफल शिक्षक में क्या होना चाहिए ❔
हर क्षेत्र में सफलता के मापदंड होते हैं । शिक्षकों से भी उम्मीद की जाती है कि उनमें दूसरों से कुछ अलग होना चाहिए , क्योंकि समाज शिक्षकों से बहुत कुछ चाहता है । शिक्षक ही वह वर्ग है जो समाज को उचित दिशा प्रदान करता है और समाज का वह पथ प्रदर्शक होता है । एक सफल शिक्षक में सामान्यतः निम्नलिखित बातें होती हैं।
🙏🏻1. सफल शिक्षक का अपना एक स्पष्ट लक्ष्य होता है और वह उसी लक्ष्य के सहारे आगे बढ़ता है ।
🙏🏻 2. सफल शिक्षक अपने विषय के मास्टर होते हैं और वे अपने इसी ज्ञान के आधार पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं ।
🙏🏻 3. सफल शिक्षक कभी सीखना बंद नहीं करते । वे अपने से छोटे से भी सीखते हैं । उनका मानना होता है कि ज्ञान कहीं से मिले , कभी भी मिले , उसे ग्रहण कर लेना चाहिए ।
🙏🏻4 सफल शिक्षक अपने विद्यार्थियों को भावनात्मक सहारा देते हैं । जब कभी विद्यार्थी दो राहे पर होता है तब शिक्षक ही उसे सही रास्ता दिखाता है ।
🙏🏻 5. सफल शिक्षक भलीभांति जानता है कि उसे कब विद्यार्थियों की बात सुननी है कब नहीं सुननी है । वह विद्यार्थियों की मनोभावना को अच्छी तरह से समझता है ।
🙏🏻 6 . सफल शिक्षक अपनी चमक छोड़ता है और उसकी चमक से समाज प्रभावित होता है ।
🙏🏻7. सफल शिक्षक अपना स्वयं पथप्रदर्शक होता है और इसी बल पर वह दूसरों का मार्गदर्शन करता है ।
🙏🏻 8 . सफल शिक्षक अपने कार्य से प्रसन्न रहते हैं और उसी में डूबे रहते हैं ।
🙏🏻 9 . सफल शिक्षक अपने विद्यार्थियों की भावनाओं और आवश्यकताओं को बेहतर तरीके से समझते हैं ।
🙏🏻 10. सफल शिक्षक अपनी कक्षा में होने वाले नए – नए परिवर्तनों के प्रति सजग रहते हैं और वे परिवर्तनों से घबराते नहीं हैं ।
🙏🏻 11. सफल शिक्षक हमेशा पाजिटिव एटीट्यूड रखते हैं । वे केवल और केवल अच्छा सोचते हैं ।
🙏🏻 12. सफल शिक्षक चाहते हैं कि उनके विद्यार्थी उच्च स्तर की सफलता प्राप्त करें ।
🙏🏻 13. सफल शिक्षकों में विनोदप्रियता पाई जाती है , जिसके कारण वे पठन – पाठन को बोझिल नहीं होने देते ।
🙏🏻 14. सफल शिक्षकों में अपने उद्देश्य के प्रति संकल्पशीलता होती है ।
🙏🏻 15. सफल शिक्षक को किसी प्रकार की प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती है । वह प्रशंसा की चाहत भी नहीं रखता है ।
🙏🏻 16. सफल शिक्षक यह भलीभांति जानता है कि उसे कब और कितनी मात्रा में जोखिम लेना है ।
🙏🏻 17. सफल शिक्षकों का व्यवहार अपरिवर्तनशील और स्थिर होता है । वे बात – बात पर अपना मन परिवर्तित नहीं करते ।
🙏🏻 18. सफल शिक्षक नई – नई बातों और विधियों की खोज करते रहते हैं और हमेशा अप – टू – डेट बने रहने की कोशिश करते है।
🙏🏻 19. सफल शिक्षक किसी धमकी या भय से अपने विद्यार्थियों के साथ अन्याय नहीं करते और अपने विद्यार्थियों को भी अन्याय का विरोध करना सिखाते हैं ।
🙏🏻 20. सफल शिक्षक किताबों से नहीं वरन दिल से पढ़ाते हैं । वे विद्यार्थी के अंतर्मन को छूते हैं ।
🙏🏻 21. सफल शिक्षक हमेशा इस बात का मूल्यांकन करते रहते हैं कि अब तक उन्होंने क्या किया और उसका प्रभाव क्या रहा ।
🙏🏻 22. सफल शिक्षक विद्यार्थियों का भी मूल्यांकन करते रहते हैं । इसके लिए वे अंतिम परीक्षा की प्रतीक्षा नहीं करते वरन प्रतिदिन मूल्यांकन करते हैं ।
🙏🏻 23. सफल शिक्षक वह हैं जो उस समय उपलब्ध रहते हैं जब विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता होती है ।
🙏🏻 24. सफल शिक्षक अपने विद्यार्थियों के साथ प्रगाढ़ रिश्ते रखते हैं ।
🙏🏻 25. सफल शिक्षक अपने पाठ्यक्रम को उतना रुचिपूर्ण बना देते हैं जिसमें विद्यार्थी हर समय सजग रहते हैं ।
🙏🏻 26. सफल शिक्षक का व्यक्तित्व आकर्षक होता है और उसके विद्यार्थी उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं ।
🙏🏻27. सफल शिक्षकों की सोच में केवल विद्यार्थी रहते हैं । वे अपना दिन यह सोचते हुए समाप्त करते हैं कि उनके विद्यार्थियों की उन्नति कैसे हो ।
🙏🏻 28. सफल शिक्षक अपनी योग्यता को पहचानते हैं और जो कुछ भी कहते हैं अधिकार एवं दावे के साथ कहते या पढ़ाते हैं ।
🙏🏻 29. सफल शिक्षक हमेशा अपने विद्यालय के लिए एवं सहयोगियों के लिए समर्पित रहते हैं ।
🙏🏻 30. सफल शिक्षक क्लासरूम से बाहर भी अपने विद्यार्थियों को सपोर्ट करते हैं ।
🙏🏻 31. एक सफल अध्यापक का IQ 120 से अधिक होना चाहिए । इससे कम IQ वाला व्यक्ति सफल अध्यापक नहीं हो सकता ।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading