आप भी करते है गुगल पे युज तो आपके लिए आई एक खुशखबरी
आज के समय मे कई बार ऐेसे मौके आते है। जंहा पैसो की जरूरत ज्यादा होती है। हमें भारी ब्याज दर के साथ बैंक से लोन लेना पड़ता है। लेकिन अब एक नया तरीका हैं। जिससे आप 1 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं और वो भी चंद मिनटों में।
गूगल पे ऐप से। जी हाँ, अगर आप भी ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आप भी 1 लाख रुपए का लोन उठा सकते हैं जब पैसों की सख्त जरूरत हो तब।
गूगल पे अपने कस्टमर्स के लिए खास स्कीम लेकर आया है. इससे सीधे आपके खाते में एक लाख रुपये आ जाएंगे. डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI Finance Limited ने गूगल पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट लॉन्च किया है।
गूगल पे पर अब पर्सनल लोन की भी सुविधा
अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है। आपको मिनट भर में एक लाख रुपये का पर्सनल लोन मिल जाएगा। यानी अब गूगल पे पर रुपये का लेनदेन और बिल पे करने के साथ-साथ पर्सनल लोन की सुविधा भी मिलेगी.।
यह लोन गूगल पे के सभी कस्टमर्स को नहीं मिलेगा। यह सुविधा सिर्फ उन्हीं के लिए है जिनकी क्रेडिट अच्छी है.। फाइनेंस पहले प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय करेगा और उन्हें गूगल पे के जरिए प्रोडक्ट ऑफर करेगा.। इन यूजर्स के आवेदन रियल टाइम में प्रोसेस किए जाएंगे। इसके बाद कस्टमर के बैंक खाते में तत्काल लोन का पैसा मिल जाएगा. स्कीम का लाभ लेने के लिए यूजर्स का सिबिल स्कोर ठीक होना आवश्यक है.। यदि आप भी गूगल पे से 1 लाख रुपए का लोन लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो आपको ळववहसम च्ंल का एक पुराना कस्टमर होना जरूरी है। यदि आप अभी अभी गूगल पे का इस्तेमाल करना शुरू किए हैं या करने जा रहे हैं तो आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे क्योंकि लोन के लिए अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री होनी जरूरी है और इसके बाद ही आपको लोन मिल पाएगा।
पर्सनल लोन की इस सुविधा को 15,000 से अधिक पिन कोड के साथ लॉन्च किया जा रहा है। कस्टमर इस सर्विस के तहत अधिकतम 36 महीनों के लिए 1 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। हम आने वाले वर्षों में इस नई साझेदारी को बढ़ाने और कई लाखों लोगों के लिए वित्तीय समावेशन के वादे को साकार करने के लिए तत्पर हैं।
गूगल पे ऐप खोलें. अगर आप प्री अप्रूव्ड लोन के लिए एलिजिबल हैं तो आपको Promotions के नीचे Money का ऑप्शन दिखेगा। यहां स्वंदे पर क्लिक करें. इसके बाद Loans का ऑप्शन खुलेगा. इसमें DMI का ऑप्शन दिखेगा.
यहां आपको इस ऑफर के तहत कितनी रकम मिलेगी, इसकी डिटेल्स दिखेंगी. इसके बाद। Application प्रोसेस पूरी करने होगी. लोन अप्रूव होने पर बैंक खाते में रकम आ जाएगी.
Google Pay ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड ((DMI Finance Limited ) के साथ पार्टनरशिप की ही। और साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर डिजिटल पर्सनल लोन की पेशकश कर रही हैं।
गूगल पे के माध्यम से 1 लाख रुपए का पर्सनल लोन उठा सकते हैं। जबकि इसको 36 महीने यानी 3 साल के अंदर किश्तों के माध्यम से चुकाया जा सकता हैं। बताया जा रहा है कि डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप के तहत ये सुविधा देश के 15,000 पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है।
साथ ही हर यूजर को लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा यह सब क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करेगा, यानी आप गूगल पे के माध्यम से कितना ट्रांजेक्शन करते हैं उसी के आधार पर लोन पास किया जाएगा। डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से प्री- क्वालिफाइड एलिजिबिल यूजर्स ये लोन ले पाएंगे और गूगल पे की तरफ से लोन की पेशकश होगी।
इस प्रकार यदि आप भी एक प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स हैं तो ग्राहक के लोन की एप्लीकेशन रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगी और इसके कुछ समय में आपके अकाउंट में ळववहसम च्ंल की तरफ से 1 लाख रुपये तक का लोन आपके खाते में आ जाएगा।
डीएमआई फाइनेंस के सह-संस्थापक और संयुक्त एमडी शिवाशीष चटर्जी ने कहा, हमारी टीमों ने लाखों ळववहसम पे उपयोगकर्ताओं को पारदर्शी और निर्बाध क्रेडिट लाने के लिए मिलकर काम किया है।
कंपनी के मुताबिक,ग्राहकों को मोबाइल फोन पर कुछ ही क्लिक पर लोन उपलब्ध करावाया जाएगा। ळववहसम पे यूजर्स के लिए इसे संभव बनाने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ सहयोग करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि यह प्रौद्योगिकी द्वारा सक्षम वित्तीय समावेशन के वादे को साकार करता है।
Comments are closed.