Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के किए तबादले,विकास वैद्य बने हाथरस के एसपी

24

योगी सरकार ने 14 आईपीएस अफसरों के किए तबादले,विकास वैद्य बने हाथरस के एसपी
सरकार ने नौ जिलों के पुलिस कप्‍तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को एसएसपी बनाकर मुरादाबाद भेजा गया है। हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल को अमरोहा और पुलिस मुख्‍यालय से सम्‍बद्ध रहे,विनीत जायसवाल अमरोहा के नए एसपी,हेमंत कुटियाल मुरादाबाद के नए एसएसपी,राजेश कुमार सक्सेना बलरामपुर के नए एसपी,अशोक कुमार रामपुर के नए एसपी,कौस्तुभ महराजगंज के नए एसपी,सोनम कुमार संतकबीर नगर के नए एसपी,विकास कुमार वैद्य हाथरस के नए एसपी,अतुल शर्मा द्वितीय चित्रकूट के नए एसपी,धवल जायसवाल कुशीनगर के नए एसपी,अंकित मित्तल बरेली पीएसी कमांनडेंट,प्रदीप गुप्ता कानपुर पीएसी कमांनडेंट,इनके अलावा पूनम, बबलू कुमार तथा सचीन्द्र पटेल को प्रतीक्षारत किया गया है। योगी सरकार प्रदेश की प्रशासनिक और पुलिस व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ बनाने की नई रणनीति पर काम कर रही है। जानकारों का कहना है कि प्रदेश में आईपीएस, आईएएस, पीसीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले बड़ी संख्‍या में होने वाले हैं।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading