खौफ के लिए काफी है योगी बाबा का‘बुलडोजर, अलीगढ़ में एक दर्जन माफिया रडार पर
खौफ के लिए काफी है योगी बाबा का‘बुलडोजर, अलीगढ़ में एक दर्जन माफिया रडार पर
मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कई जनसभाओं में लाेगों से वादा किया था कि 10 मार्च के बाद प्रदेश के सभी जिलों में फिर से बुलडोजर दहाड़ेगा। इन्हीं बयानों के बाद से लोग सीएम को ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से पुकराने लगे। अब बाबा की जीत के बाद जनता गदगद है और कब्जेदार परेशान हैैं। सरकार बनते ही माफिया के खिलाफ फिर से एक्शन शुरू हो गया है। सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर जमीन कब्जाने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। जिले की सदर तहसील में एक सप्ताह में कई करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त हो चुकी है। अभी एक दर्जन के करीब माफिया और प्रशासन की रडार पर हैं। अगले कुछ दिनों में इन पर भी कार्रवाई होनी तय है। सड़क से निकलते बुलडोजर को देखकर अब तो लोग पहले ही बता देते हैं कि आज फिर किसी की शामत आई है। बुलडोजर के नाम से ही माफिया कांप रहे हैं।
जहरीली शराब से पिछले साल हुई जिले की सबसे बड़ी त्रासदी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। किसी ने बेटा खोया तो किसी ने पिता। जिस घर से एक बार अर्थी उठी, शायद उसकी भरपाई कभी न हो सके, लेकिन जिनकी वजह से यह सब हुआ, उनकी जिम्मेदारी भी तय होनी तो जरूरी थी। घटना के बाद सरकार ने भी यही संदेश दिया। माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया गया। अलग-अलग थानों में 33 मुकदमे दर्ज किए गए। अब मजिस्ट्रियल जांच करने वाले अधिकारी ने भी अपनी जांच में पीड़ित परिवारों के लिए यह संवेदना दिखाईं। दिलेरी से हर उस अफसर की जिम्मेदारी तय की, जिसकी मिलीभगत से यह सिंडिकेट फल-फूल रहा था। जांच के दौरान मृतक के स्वजन के बयानों में कई ऐसे तथ्य सामने आए कि अफसर की आंखे भी नम हो गई हैं। अब जांच रिपोर्ट भले ही देरी से पूरी हुई हो, लेकिन दुरुस्त हुई है।
Comments are closed.