उत्तर प्रदेश के शहरों को 60 दिनों में चमकाएगी योगी आदित्यनाथ सरकार, 15 अप्रैल से शुरू होगा विशेष अभियान
उत्तर प्रदेश के शहरों को 60 दिनों में चमकाएगी योगी आदित्यनाथ सरकार, 15 अप्रैल से शुरू होगा विशेष अभियान
उत्तर प्रदेश के शहरों को संवारने की तैयारी है। नगरीय निकायों में सुविधाओं को बेहतर करके शहरों को सुंदर बनाने का आदेश दिया गया है। नगर निगमों, मिशन अमृत के तहत चयनित नगर पालिका परिषदों व जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषदों को चमकाने के लिए 15 अप्रैल से 15 जून तक विशेष अभियान चलेगा। इस दौरान शहरों की साफ-सफाई के साथ ही तय 12 बिंदुओं पर अमल किया जाना है।अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे का आदेश है कि स्थानीय निकायों में जो सड़कें दो या उससे अधिक लेन की हैं वहां पर लोक निर्माण विभाग, आवास व शहरी नियोजन विभाग, नगर निकाय आदि अपने स्वामित्व वाली सड़कों की मानक के अनुसार पेंटिंग व जेब्रा क्रासिंग आदि की मार्किंग कराए। साइनेज के अलावा वहां अतिरिक्त स्टैंडर्ड बोर्ड लगाए जाएं ताकि निकायों में एकरूपता बनी रहे।स्मार्ट सिटी के तहत जहां विकास कार्य चल रहे हैं, उसे इसी अवधि में पूरा कराया जाए। सुगम यातायात के लिए जरूरत के हिसाब से जंक्शन को चौड़ा किया जाए और फुटपाथ भी दुरुस्त कराएं। स्थानीय निकायों के चौराहों को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत विकसित कराया जाए।
Comments are closed.