पहलवान खुशी ने 57 किलो वेट में गोल्ड झटका
पहलवान खुशी ने 57 किलो वेट में गोल्ड झटका
विजेता पहलवान खुशी यादव का फूलमालाओं से स्वागत
फतह सिंह उजाला
पटौदी। गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडिएम में आयोजित जिला स्तरीय अंडर 17 कुश्ती प्रतियोगिता में राव नवल सिहं कुश्ती एकाडमी कांकरौला की पहलवान खुशी यादव ने 57 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इलाके का गौरव बढ़ाने की खुशी में ग्रामीणों ने गुरू द्रोणाचार्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
ग्रामीणों ने विजेता पहलवान खुशी यादव का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया । विजेता पहलवान का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है । इस मौके पर विद्यालय के चेयर मैन जेपी यादव , पहलवान मनीष यादव, महाबीर यादव ने खुशी यादव की जीत व चयन पर बधाई देते हुए कहा कि पहलवान खुशी की कामयाबी और प्रतिभा से अन्य बेटियों को प्ररेणा लेनी चाहिए । खुशी यादव ने विद्यालय का ही नही बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है । इलाके के लोगों का आर्शिवाद से खुशी यादव पहलवान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजय पताका फहरा कर मान बढ़ाएगी । इस मौके पर प्रधानाचार्य जोगिन्द्र यादव, नवीन कुमार आदि मौजूद थे।
Comments are closed.