Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ में पहुंचीं पहलवान बबीता फोगट

1,049

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट का रियलिटी शो लॉक अप जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शुरू होने वाला है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंगना रनौत के आगामी कैप्टिव रियलिटी शो ‘लॉक अपरू बेडएस जेल अत्याचारी खेल’ ने अपने चुनौतीपूर्ण फॉरमेट से सभी को स्तब्ध कर दिया है। कंटेंट क्वीन एकता आर कपूर 27 फरवरी से भारतीय दर्शकों के लिए इस निडर रियलिटी शो को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम करने के लिए तैयार हैं। हर कोई कंटेस्टेंट के खुलासे का इंतजार कर रहा है, ऐसे में मेकर्स ने अब ‘लॉक अप’ के चैथे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है।
टीवी अभिनेत्री और मॉडल निशा रावल, इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनाव्वर फारूकी सहित पहले तीन प्रतियोगियों के नाम की घोषणा करने के बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि कुश्ती चैंपियन बबीता फोगट इस बहुप्रतीक्षित शो की नई कैदी हैं।]


भारत की कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट आनेवाले रिऐलिटी शो लॉक अप बैडएस जेल अत्याचारी खेल ने अभी से धमाल मचा रखा है। चारो तरफ शो युजर्स की दिलो की धडकनो बडा रहा है।टीवी क्वीन एकता कपूर 27 फरवरी से भारतीय दर्शकों के लिए इस दमदार रिऐलिटी शो को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार हैं। धीरे-धीरे शो के दिग्गज कंटेस्टेंट्स का खुलासा हो रहा है और अब मेकर्स ने लॉक अप के चैथे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को लेकर भी अनाउंस कर दिया है।

बताते चले कि चैथी सेलिब्रिटी धूल चटाने वाले अपने कारनामे को लेकर ही मशहूर हैं। जेल के अंदर अपना कुश्ती वाला दम दिखाने के लिए कोई फिल्मी या टीवी सेलिब्रिटी नहीं बल्कि कुश्ती चैंपियन बबीता फोगाट आ रही हैं और वह होंगी इस मोस्ट अवेटेड शो की नई कैदी। इससे पहले टीवी ऐक्ट्रेस और मॉडल निशा रावल, इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के नाम शो के फाइनल कंटेस्टेंट्स के रूप में सामने आ चुके हैं।


बात करे तो बबीता फोगट ने भारत के लिये खेले जाने वाले 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवशाली महसूस करवाया था। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और 2012 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रोंज मैडल जीता और बाद में 2019 में राजनीति में कदम रखा। उनकी वास्तविक जीवन की कहानी ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर दंगल को प्रेरित किया क्योंकि वह लाखों लोगों के लिए एक आइकन बन गईं हैं। बबीता फोगाट ने कहा है, मैं रिऐलिटी लॉक अप जैसे शो में आने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने कभी ऐसा शो नहीं किया है जो 24 घंटे तक लाइव हो। इसलिए मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित भी हूं। इस शो से लोगों को पता चलेगा कि मैं क्या हूं। पहले दर्शक मुझे फिल्म दंगल से जानते हैं।

इसलिए, अब लोगों को मेरे वास्तविक व्यक्तित्व, मेरी पसंद और नापसंद के बारे में पता चल जाएगा और मैं एक व्यक्ति के रूप में अपने वास्तविक जीवन में कैसी हूं, यह पता चलेगा। एकता कपूर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में बबीता कहती हैं कि, श्आपने मेरे ऊपर बनी फिल्म तो देखी ही होगी। लेकिन अब मैं आ रही हूं असली दंगल करने। बता दें कि नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित दंगल में पहलवान महावीर फोगाट की सामाजिक उत्पीड़न से लड़ने और स्वर्ण पदक का पीछा करते हुए अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबीता फोगाट को विश्व स्तरीय पहलवान बनाने की कहानी बताई गई है। इस फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
लॉक अप की नई कैदी के रूप में, बबीता स्टीरियोटाइप को खत्म करने, दबाव में पकड़ बनाने और फाइनल की दौड़ में दूसरों को बाहर निकालने की उम्मीद करती है।


इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शल सेलेब्रिटीज उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जिन्हें हम आम तौर पर फॉर ग्रांटेड लेते हैं। शो 27 फरवरी 2022 में प्रीमियर के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लैटफॉर्म पर 24Û7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति देंगे। बाकी बचे हुए सुपर-कॉन्ट्रोवर्शल सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को जल्द ही दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा,। जो पहली बार उनके साथ बातचीत भी कर सकते हैं और शो का एक अनूठा हिस्सा बन सकते हैं और यहां तक कि लॉक अप मेटावर्स में शो का अनुभव भी कर सकते हैं। कंगना रनोट का अपकमिंग रियलिटी शो लॉक अप अपने अलग कॉन्सेप्ट के लिए खूब सुर्खिया बटोर रहा है। कंगना के इस शो में फिल्म व टीवी के कई कॉन्ट्रोवर्शियल हस्तियों के शामिल होने की खबरें है और एक-एक कर इन सबके नाम भी सामने आने लगे हैं।
मुनव्वर फारुकी इंदौर के एक स्टैंडअप कॉमेडियन, राइटर और रैपर हैं। मुनव्वर को हिंदू देवी-देवताओं और अपने पॉलिटिकल जोक्स के लिए जेल ही हवा खानी पड़ी थी। इतना ही नहीं जेल से छूटने के बाद मुनव्वर फारुकी के लगभग 12 शोज भी कैंसल हो गए थे। इसके बाद कॉमेडियन ने यह तक कह दिया था कि वह कॉमेडी छोड़ देंगे।
पूनम पांडे
पूनम पांडे अब तक की सबसे विवादित मॉडल-ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपनी बोल्ड तस्वीरों और विवादित बयानों के चलते एक्ट्रेस ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पूनम साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात कह कर सबसे ज्यादा चर्चा में आईं

निशा रावल
निशा रावल पिछले साल अपने पति करण मेहरा के खिलाफ घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। जिसके बाद वह काफी चर्चा में रही थीं। दस साल की शादी को तोड़ते हुए निशा ने करण पर डोमेस्टिक वायलेंस और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर तक के आरोप लगाए थे।
लॉक अप के अब तक के प्रोमोज से शो में हर एक फील्ड से कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की उम्मीदें हैं। खासतौर से वो लोग जो विवादों के चलते सुर्खियों में रहे हैं। कंगना रनौत के इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। शो में 16 सदस्य होंगे और इन सदस्यों को 72 दिन कैद में रहना होगा। शो को दर्शक फ्री में एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी पर 27 फरवरी से देख पाएंगे।
अभी तक टीवी अभिनेत्री निशा रावल, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और मॉडल से एक्ट्रेस बनी पूनम पांडे के शो में आने की पुष्टि हो गई है। हालांकि अभी भी राखी सावंत के पति रितेश और बिदाई फेम सारा खान की एंट्री पर सस्पेंस बना हुआ है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading