वाह, क्या सम्मान है ! आर्मी से रिटायर हुआ कुत्ता “मेरू” फर्स्ट एसी डिब्बे में बैठ कर घर पहुंचा
वाह, क्या सम्मान है ! आर्मी से रिटायर हुआ कुत्ता “मेरू” फर्स्ट एसी डिब्बे में बैठ कर घर पहुंचा
🟡 भारतीय सेना, पुलिस या अन्य सुरक्षा टीमों में इंसान की तरह कुत्ते भी हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हैं. उनकी विशेष भर्ती की जाती है. ये कुत्ते इंसानों को खतरों से बचाने, जांच पड़ताल, आरोपी की तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन कुत्तों की एक प्रक्रिया के तहत भर्ती होती है और इन्हें रिटायर भी किया जाता है. हाल ही में भारतीय सेना में सेवारत मेरू नाम का एक कुत्ता रिटायर हुआ. मेरू 9 साल का है और ट्रैकर कुत्ते के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था. रिटायरमेंट के बाद मेरू मेरठ से अपने नए घर जाने के लिए निकला तो क्लिक की गईं उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Comments are closed.