आख़िर बिक गई विश्व प्रसिद्ध सैंडविच और फूड कंपनी SUBWAY
आख़िर बिक गई विश्व प्रसिद्ध सैंडविच और फूड कंपनी SUBWAY
🟡सैंडविच समेत अन्य फास्ट फूड आइटम्स बेचकर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाली विश्व प्रसिद्द कंपनी SUBWAY बिकने वाली है. इसके नए मालिक का नाम भी लगभग फाइनल हो चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसे खरीदने की दौड़ में तीन अमेरिकी कंपनियां शामिल थीं, लेकिन सबसे ज्यादा बोली लगाकर US बेस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म Roark Capital ने बाजी मार ली है. कंपनी के बिजनेस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में इस ब्रांड की पहुंच है. यह सौदा 9.55 अरब अमरीकी डॉलर में हुआ है
Comments are closed.