Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

मांकडोला स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे  उत्साह के साथ मनाया

5

मांकडोला स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे  उत्साह के साथ मनाया

पृथ्वी पर हवा ,पानी, धूप , पेड़-पौधे मुफ्त मे उपहार स्वरूप उपलब्ध

वातावरण को सुंदर व साफ सुथरा रखें ताकि सभी जीव सुख से रहें

फतह सिंह उजाला
पटौदी। 
एम डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांकडोला में वर्ल्ड अर्थ डे बड़ी धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। अपने उद्घाटन संबोधन में प्रिंसिपल स्नेह लता आर्य ने अपने अद्भुत ग्रह पृथ्वी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि परमपिता परमात्मा ने हमारे ग्रह पृथ्वी पर सभी वस्तुएं हवा ,पानी , धूप,फल, सब्जी , दवाइयां सभी मुफ्त मे उपहार स्वरूप दे रखी है । हम सबका परम कर्तव्य है कि हम अपनी धरती की सभी वस्तुओं का सदुपयोग करें तथा सभी जीवो का ध्यान रखें, अपने वातावरण को सुंदर व साफ सुथरा रखें ताकि सभी जीव सुख से रह सके। हमें ध्यान रखना होगा कि हमारी लापरवाही से वातावरण दूषित ना हो और किसी भी जीव का जीवन खतरे में ना पड़े । प्रोग्राम में विद्यालय के चारों सदनों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया।

सीनियर विंग में इंटर हाउस-भाषण प्रतियोगिता ,गायन प्रतियोगिता, बर्ड फीडर प्रतियोगिता,  बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता कराई  गई । सभी सदनों के बच्चों ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया । बर्ड फीडर प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई सदन प्रथम स्थान पर तथा रविंद्र नाथ टैगोर सदन दूसरे स्थान पर रहा। भाषण प्रतियोगिता में सुभाष प्रथम तथा एपीजे कलाम दूसरे स्थान पर रहा। सजावट प्रतियोगिता में टैगोर सदन प्रथम स्थान पर रहा तथा दूसरे स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई  रहा। कार्यक्रम के अंत में श्री जोगिंदर सिंह सहरावत  ने बच्चों को प्लास्टिक बैग ना प्रयोग करने तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि यदि हम अब भी नहीं होश में आए तो धरती पर जीवन मुश्किल में पड़ जाएगा। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने मिलकर धरती  गीत गाया, सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading