गुरुग्राम विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएं कार्यकर्ता: सुधीर सिंगला
गुरुग्राम विधानसभा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएं कार्यकर्ता: सुधीर सिंगला
-गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 27 अगस्त को शीतला माता रोड पर शुभ वाटिका में होगा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 27 अगस्त को शीतला माता रोड पर शुभ वाटिका में होगा। इस सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर कार्यकर्ता जिम्मेदारी से काम करते हुए सम्मेलन में पहुंचे। कार्यकर्ताओं से यह आग्रह गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने किया है।
विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन सायं 4:00 बजे से होगा। इस सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीतियों से अवगत कराएंगे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का बड़ा जनाधार है। पार्टी हर कदम पर हर स्तर पर मजबूत है। पन्ना प्रमुख से लेकर वरिष्ठ नेताओं की कड़ी मेहनत से पार्टी आज बेहतर मुकाम पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में काम करना है। हमारा यह दायित्व है कि हम पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए जन-जन को जागृत और जागरुक करें। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और हरियाणा सरकार की नीतियों ने अंतिम व्यक्ति तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाया है। लगातार नई योजनाओं को लागू करके सरकार ने आम आदमी को राहत दी है। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख एक कार्यशाला है। इसमें हमारे वरिष्ठ नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को शिक्षा दी जाती है। भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा की जाती है। विधायक सुधीर सिंगला ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे अपने इस पन्ना प्रमुख सम्मेलन में शिरकत करके वरिष्ठ नेताओं को सुनें।
Comments are closed.