पटौदी बार एसोसिएशन द्वारा सिरसा बार के समर्थन में वर्क सस्पेंड
पटौदी बार एसोसिएशन द्वारा सिरसा बार के समर्थन में वर्क सस्पेंड
शुक्रवार को वादी प्रतिवादी की सहूलियत के लिए प्रोक्सी एडवोकेट सक्रिय
पटौदी बार एसोसिएशन का कहना सिरसा बार एसोसिएशन को पूरा समर्थन
सिरसा में एडवोकेट्स के खिलाफ दर्ज की गई कथित फर्जी फिर का मामला
फतह सिंह उजाला
पटौदी । सिरसा बार एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को वर्क सस्पेंड का आह्वान किया जाने के अनुरोध का पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा समर्थन करते हुए वर्क सस्पेंड रखा गया इस दौरान पटौदी बार एसोसिएशन के एडवोकेट मेंबर पटौदी कोर्ट ज्यूडिशल कोर्ट परिसर में किसी भी कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए वादी और प्रतिवादी दोनों की सुविधा के लिए पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा पटौदी कोर्ट और एसडीएम कोर्ट में प्रोक्सी एडवोकेट्स से सहयोग लिया गया
पटौदी बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एडवोकेट राहुल सेहरावत सचिव एडवोकेट अमित यादव वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट तू सिंह सैनी सचिव जितेंद्र यादव पटौदी बार के पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट संदीप यादव पूर्व प्रेजिडेंट एडवोकेट विशाल सिंह चौहान व अन्य के द्वारा बताया गया कि जिला बार एसोसिएशन, सिरसा से पत्र संख्या डीबीए/714/2025 एक पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें 22 अगस्त शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश की सभी अदालतों में काम स्थगित करने का अनुरोध किया गया। यह अनुरोध जिला बार एसोसिएशन, सिरसा द्वारा जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में किया गया । जिसमें एडवोकेट अमित सिहाग के खिलाफ संबंधित पुलिस अधिकारियों द्वारा दर्ज की कथित झूठी एफआईआर के विरोध में 12 अगस्त से जारी हड़ताल के बावजूद निरंतर असहयोग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। एडवोकेट्स की एकता और बार एसोसिएशन की अखंडता को प्राथमिकता देते हुए साथी सभी एडवोकेट्स के साथ एकजुटता के प्रतीक के रूप में, उप-मंडल पटौदी में न्यायिक और राजस्व न्यायालयों में काम का शुक्रवार को पूरी तरह से निलंबित रखा गया को निलंबित रखा गया। लेकिन संबंधित कोर्ट में संबंधित मामले की अगली तारीख किसी सुविधा के लिए प्रॉक्सी एडवोकेट्स से अनुरोध किया वे अपने-अपने न्यायालयों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे ।
कोर्ट ऑफ़ एमएस नेहा यादव, एसडीजेएम, पटौदी,
कोर्ट ऑफ़ श. आदित्य सिंह यादव, जेएमएफसी, पटौदी, कोर्ट ऑफ़ श. अक्षय कुमार, जेएमएफसी, पटौदी और कोर्ट ऑफ़ तहसीलदार फरुखनगर में वर्क सस्पेंड रखा गया।
इससे पहले सिरसा बार एसोसिएशन प्रधान एडवोकेट गंगाराम ढाका के द्वारा सूचित किया गया सिरसा के एडवोकेट अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदेशभर में वकील हड़ताल पर रहेंगे। सिरसा बार एसोसिएशन प्रधान गंगाराम ढाका की ओर से वीरवार को सभी जिलों की बार एसोसिएशन को पत्र लिखकर कार्य स्थगित करने का आह्वान किया गया।प्रधान गंगाराम ढाका के मुताबिक हरियाणा प्रदेश में हर जिला की बार एसोसिएशन की ओर से फैसला लिया गया है कि सिरसा बार एसो. के समर्थन में शुक्रवार को वर्क सस्पेंड रखा जाएगा।
गौरतलब है कि सिरसा बार एसोसिएशन ने एफआईआर रद्द करने की मांग के लिए पिछले नौ दिन से वर्क सस्पेंड किया हुआ है। इससे अदालतों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। नौ दिनों में करीब 10 हजार केसों की सुनवाई नहीं हो सकी है। वीरवार को भी 1120 केसों में अगली तारीख दे दी गई। अब देखना यह है कि सिरसा बार के एडवोकेट्स की स्ट्राइक कब तक चलेगी और इसका किस प्रकार से समाधान हो सकेगा। सिरसा बार एसोसिएशन का साफ-साफ कहना है कि जब तक एडवोकेट अमित सिहाग पर दर्ज एफआईआर रद्द किए जाने की रिपोर्ट हमें नहीं मिलती सिरसा में एसोसिएशन की हड़ताल जारी रहेगी।