देश को विकसित करने के लिए महिलाएं शिक्षित करें- डॉ सारिका वर्मा
Reporter Madhu Khatri
गुरुग्राम ! राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर झारसा लाल बत्ती के पास की झुग्गियों की महिलाओं के लिए शुभम त्यागी फाउंडेशन के ज़रीए जागृकता अभियान रखा गयाl आई एम ए महिला डॉक्टर विंग अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने माताओं को बेटा बेटी का फर्क छोड़ हर बच्चे को अच्छी शिक्षा देने का संदेश दीयाl डॉ सारिका ने कहा जब महिला शिक्षित होती है जनसंख्या दर भी कम हो जाता है,और पुरे परिवार की आर्तिक स्थिति में सुधार आता हैl
डॉ नीना एसएमओ सेक्टर 31 पॉलीक्लिनिक ने महिलाओं को बच्चों के बीच में तीन से चार साल का अंतर रखने की सलाह दी और बताया की सभी गर्भनिरोधक सुविधाएं सरकार से मुफ़्त में उपलब्ध है lस्त्री रोग विशेष डॉ स्वाति ने कॉपर टी, माला डी गोलियां और नसबंदी की जानकरी दी।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयरन , फोलिक एसिड, कैल्शियम की गोलियां और सिरप वितरित किए गए l शुभम फाउंडेशन की जूही शर्मा ने महिलाओं को अपने बच्चों के खान-पीन और सफाई के बारे में बात रखीl
Comments are closed.