Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जयपुर मोबाइल लेने पहुंची महिलाओं को ताले लटके मिले, पांच घंटे बैठी रहीं..!!

16

जयपुर: मोबाइल लेने पहुंची महिलाओं को ताले लटके मिले, पांच घंटे बैठी रहीं..!!

जयपुर: स्मार्ट फोन वितरण योजना के पहले दिन राजधानी में महिलाओं को प्रशासनिक खामियों के चलते परेशान होना पड़ा। शहर में छह जगहों पर जिला प्रशासन की ओर से शिविर लगाए गए। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होने थे, लेकिन अधिकतर जगहों पर दोपहर तीन बजे तक शिविर शुरू नहीं हुए। ऐसे में मोबाइल लेेने के लिए शिविरों में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सुबह नौ बजे ही केन्द्राें पर पहुंच गई। इस दौरान उन्हें केन्द्राें पर ताले मिले। करीब पांच घंटे तक महिलाएं शिविर शुरू होने का इंतजार करती रही।.

दोपहर तीन बजे तक शिविर शुरू हुए। इसके बाद स्मार्ट फोन देने की प्रक्रिया शुरू हुई। कुछ महिलाओं को जहां मोबाइल मिला तो कइयों को मैसेज आने के बाद आने की बात कहकर लौटा दिया गया। शहर के परकोटा में आयोजित एक शिविर में महिलाओं की भीड़ इतनी आ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। प्रशासन ने छह शिविरों में कुल 354 मोबाइल वितरित किए।.

इन क्षेत्रों में शिविर:

नगर निगम हैरिटेज:
वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर
वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजपार्क, जयपुर.

नगर निगम ग्रेटर:
वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर.

कहां क्या हालात रहे:

मालवीय नगर: यहां सेक्टर 3 सामुदायिक केन्द्र में शिविर लगाया गया। महिलाओं की भीड़ सुबह 9 बजे ही आ गई। लेकिन यहां केन्द्र पर ताले मिले। महिलाएं दोपहर दो बजे तक इंतजार करती रही। इस दौरान महिलाएं प्रशासन को कोसती नजर आई। दोपहर दो बजे बाद शिविर शुरू हुआ।.

बनीपार्क: यहां महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिविर लगाया गया। यहां भी हालात ठीक नहीं थे। शिविर स्थल पर महिलाओं की भीड़ लगी थी। दोपहर दो बजे तक शिविर शुरू नहीं हुआ। महिलाएं सुबह ही आकर बैठ गई। दोपहर तीन बजे शिविर शुरू हुआ।.

राजापार्क यहां लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन में शिविर लगाया गया। शिविर 11 बजे शुरू हो गया। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। लेकिन कई महिलाओं को बिना मोबाइल लौटना पड़ा। महिलाओं को बताया कि उनके मोबाइल पर दो मैसेज आएंगे, तब शिविर में आना है।.

गणगौरी बाजार: चौगान स्टेडियम में शिविर लगाया गया। यहां पर मोबाइल लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ आ गई। भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद व्यवस्थाएं सुचारू हुई।.

राज्यस्तरीय कार्यक्रम में लगाई ड्यूटी:

शहर में कुछ जगह पर देरी से शिविर शुरू हुए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कार्मिकों की ड्यूटी थी। वहीं, महिलाएं बिना सूचना मोाबइल लेने आ गई, इससे अव्यवस्था हो गई। कैंपों में उन्हीें महिलाओं को आना है जिन्हें सूचना की जा रही है। कैंपों आकर सीधे मोबाइल नहीं मिलेगा।
रितेश कुमार शर्मा, उपनिदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading