3 साल की बेटी और देवर संग महिला का सुसाइड
तीनों घर में बनी पानी की टंकी में कूदे, चल रहा था प्रेम प्रसंग
बाड़मेर। बाड़मेर में एक विवाहिता ने अपने 3 साल के बच्चे और देवर के साथ टांके (घर में बनी पानी की टंकी) में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पीहर पक्ष की मौजूदगी में रविवार सुबह शव टांके से बाहर निकाले गए।
घटना बाड़मेर जिले के सदर थानान्तर्गत डूंगेरो का तला गांव की है। पुलिस के अनुसार डूगेरो का तला निवासी देवू (22) पत्नी जगदीश, बेटी ललिता (3) और खेमाराम (22) पुत्र चुतराराम शनिवार रात करीब 9 बजे टांके में कूद गए। तीनों के घर पर नहीं मिलने पर परिजनों ने तलाश की। इस दौरान टांके के बाहर चप्पल पर होने पर संदेह हुआ। टांके पर देखने पर तीनों के शव दिखे।
रात होने के कारण तीनों के शवों को बाहर नहीं निकाला गया। रविवार को पीहर पक्ष के आने के बाद तीनों के शवों को टांके से बाहर निकाला गया। फिलहाल तीनों के शवों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
प्रेम-प्रसंग के चलते किया सुसाइड
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाहिता व काकी ससुर के बेटे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते विवाहिता ने बेटी को लेकर देवर के साथ सुसाइड कर लिया। विवाहिता का पति जगदीश राजकोट (गुजरात) की फैक्टी में मजदूरी करता था। ज्यादातर समय वहीं पर रहता था। वहीं, मृतक खेमाराम ड्राइविंग का काम करता था।
डीएसपी आनंदसिंह ने बताया- जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। शवों को पीहर पक्ष के आने के बाद टांके से बाहर निकाले गए। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.