सरकारी हॉस्पिटल से बच्ची चुराने वाली महिला को पकड़ा
सरकारी हॉस्पिटल से बच्ची चुराने वाली महिला को पकड़ा
4 दिन पहले एमबी हॉस्पिटल से गायब हुई थी 1 साल की मासूम, पुलिस की 4 टीमों ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले
उदयपुर के सरकारी महाराणा भूपाल हॉस्पिटल (एमबी) से 4 दिन पहले गायब हुई 13 माह की बच्ची मिल गई है। उदयपुर के सरकारी महाराणा भूपाल हॉस्पिटल (एमबी) से 4 दिन पहले गायब हुई 13 माह की बच्ची मिल गई है। हाथीपोल थाना पुलिस ने राजसमंद के देलवाड़ा से बच्ची के साथ उसे चुराने वाली महिला को पकड़ लिया है।
साथ ही कुछ संदिग्ध को भी हिरासत में लिए जाने की सूचना है। दोपहर तक पुलिस इस पूरे मामला का खुलासा करेगी। बीते 4 दिन से पुलिस की 4 टीमें जिलेभर में बच्ची को ढूंढने के लिए तलाश में जुटी थी। पुलिस ने एमबी हॉस्पिटल से लेकर शहर के विभिन्न चौराहों और रास्तों पर करीब 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। जिसमें एक महिला बच्ची को गोद में शॉल में छिपाकर ले जाती दिख रही थी। पुलिस द्वारा खुलासे में ये बात सामने आएगी कि आखिर महिला ने बच्ची को क्यों चुराया। महिला के साथ कोई बच्चा चोर गिरोह होने की बात से भी पुलिस इंकार नहीं कर रही है।
हॉस्पिटल बरामदे में बच्ची के साथ सोई हुई थी मां घटना 24 फरवरी सुबह 4 बजे की है। जब मां भोपाल निवासी हीना परिहार(30) अपनी बच्ची के साथ हॉस्पिटल के बरामदे में सोई हुई थी। सुबह करीब 5 बजे उसकी आंख खुली तो पास में बेटी नहीं थी। बच्ची को परिजन काफी देर तक ढूंढते रहे। बच्ची नहीं मिली तो सुबह 6 बजे हॉस्पिटल पुलिस चौकी में पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जब हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेल चेक किए तो उसमें एक महिला बच्ची को कपड़े में छिपाकर ले जाते हुए दिखी। ऐसे में पुलिस को ये अंदाजा हो गया था कि बच्ची को कोई महिला चुराकर ले गई है।
भाई के लिए भोपाल से आई थी बहन, 10 दिन से हॉस्पिटल में थी पुलिस के अनुसार बच्ची की मां भोपाल निवासी हीना परिहार का भाई दीपक राज परिहार राजसमंद के कांकरोली का रहने वाला है और कार मैकेनिक है। पेट में परेशानी के चलते उसका 10 दिन पहले आॅपरेशन हुआ था और घटना के एक दिन पहले उसे आईसीयू से जनरल सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। भाई के आॅपरेशन की सूचना मिलने पर बहन हीना भी 10 दिन पहले 13 महीने की बेटी अभियंशी को साथ लेकर उदयपुर आ गई थी। हीना भाई की देखरेख के लिए रात में हॉस्पिटल में रुकती थी। 23 फरवरी की रात वह बेटी को लेकर वार्ड के बाहर बरामदे में सो गई थी। शनिवार सुबह देखा तो बच्ची गायब थी
Comments are closed.