महिला ने दिखाया गजब का साहस, सुए से हमला कर बालियां छीन भाग रहे युवक को पकड़ा, जमकर पीटा
प्रधान संपादक योगेश
करनाल जिले के काछवा गांव में एक बदमाश को सोई हुई महिला पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से हमला कर बालियां छीनना महंगा पड़ गया। युवक महिला को कमजोर समझ कर उसे डराकर कानों से बालियां खींच कर भाग रहा था कि महिला ने गजब का साहस दिखाया और युवक को पकड़ लिया हालांकि वह खुद घायल थी लेकिन उसने बदमाश को नहीं छोड़ा। शोर मचाने पर बाद में ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी।
Comments are closed.