कुरुक्षेत्र / महिला ASI 25 हजार लेती पकड़ी:दहेज के मामले में नाम हटाने की एवज में मांगी रिश्वत, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा
कुरुक्षेत्र में विजिलेंस ने सेक्टर-5 में 25 हजार रिश्वत ले रही महिला ASI को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पिपली में तैनात ASI सरला देवी ने दहेज के मामले में आरोपी से उसके पिता का नाम निकालने की एवज में 30 हजार की डिमांड की थी। जिसके बाद 25 हजार देने की बात हुई।
Comments are closed.