महिला ने किया दो नाबालिग सहेलियों का अपहरण, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
महिला ने किया दो नाबालिग सहेलियों का अपहरण, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक गांव से दो नाबालिग लड़कियां गायब हो गई है। इसका एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक महिला दोनों नाबालिग लड़कियों को अपने साथ लेकर जा रही है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जाहिर की है। पुलिस को शिकायत देते हुए परिजनों ने कहा कि उनको शक है कि उनकी बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है। जिस परिवार ने शिकायत दी है। उनकी बेटी की उम्र केवल 14 साल है।
14 साल और 11 साल की लड़की हुई गायब
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में स्थित पतवाड़ी गांव में परवेज नामक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। परवेज की 14 साल की बेटी है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी बेटी अपनी 11 साल की सहेली के साथ गुरुवार की सुबह करीब 11:00 बजे घर से निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने के बावजूद भी कुछ पता नहीं चल पाया।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
पीड़ित के मुताबिक उनको एक व्यक्ति ने बताया कि एक महिला दोनों नाबालिग लड़कियों को अपने साथ लेकर जा रही थी। इसकी फुटेज एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार सीसीटीवी फुटेज को लेकर बिसरख कोतवाली में पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जल्द होगा मामले का खुलासा : एसएचओ अनिल राजपूत
इस मामले में बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बहुत ही जल्द दोनों नाबालिग लड़कियों की बरामदगी हो जाएगी और मामले का खुलासा भी हो जाएगा।
Comments are closed.