तकदीर बनाने की राह दिखाएंगे साक्षी श्री: अमित गोयल
तकदीर बनाने की राह दिखाएंगे साक्षी श्री: अमित गोयल
-27 अगस्त को जीएनएस कंवेंशन होटल में सुबह 9 से 6 बजे तक होगा आयोजन
-गुरुग्राम में डिजायन योर डेस्टिनी नामक कार्यशाला होगी आयोजित
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। डिजाइन योर डेस्टिनी (अपनी तकदीर बनाएं) के लिए साक्षी श्री गुरू जी की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में बताया जाएगा कि अपने भीतर की शक्ति को कैसे उजागर करें और अपने भाग्य पर नियंत्रण रखें। यह कार्यशाला 27 अगस्त 2023 को सुबह 9 से सायं 6 बजे यूनिवर्सल ट्रेड टावर सेक्टर-48 के सामने जीएनएस कंवेंशन होटल गुरुग्राम में होगी।
इस कार्यशाला में सिखाया जाएगा कि कैसे उस जीवन को डिजाइन करने के रहस्यों को खोजें, जिसकी आपने हमेशा कल्पना की है तथा सीखें अपने सपनों को साकार करने के लिए परिवर्तनकारी तकनीकें। कार्यशाला में आपको मिलेगा जीवन में सब कुछ पाने का विज्ञान तथा जीवन में तनाव-मुक्त सफलता हंसता हुआ जीवन पाने का विज्ञान। साथ ही आपको मिलेगा अंतर्शुद्धि क्रिया का अभ्यास एवं उन सभी रुकावटों को दूर करने के मंत्र जो आपको वह हासिल करने से रोक रही हैं, जिसके आप वास्तव में हकदार हैं। अगर आप भी अपने जीवन में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल करना चाहते हैं तो इस 27 अगस्त 2023 को इस कार्यशाला में भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाने से न चूकें।
Comments are closed.