आप के हस्तक्षेप से कमान सराय के दुकानदारों की हुई जीत
आप के हस्तक्षेप से कमान सराय के दुकानदारों की हुई जीत
-पहले दूसरी जगह दुकानें मिलेंगी, फिर इन्हें किया जाएगा खाली
-मल्टीलेवल पार्किंग बनाने को कमान सराय की मार्केट को तोड़ा जाएगा
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। यहां कमान सराय में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के लिए कमान सराय की मार्केट में दुकानों को तोडऩे का निर्णय तब तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, तब तक दुकानदारों को दूसरी जगह पर दुकानें नहीं मिल जाती। यानी दुकानदारों द्वारा किए जा रहे विरोध और आम आदमी पार्टी के हस्तक्षेप से सरकार को अपना निर्णय बदलना पड़ा। दुकानदार नरेश चुघ, ओमप्रकाश, चंद्रप्रकाश, धर्मपाल, सुरेंद्र समेत सभी दुकानदारों व आप नेताओं ने सरकार, प्रशासन का धन्यवाद किया है।
बता दें कि यहां कमान सराय में काफी पुरानी मार्केट है। दुकानदारों की तीसरी पीढ़ी यहां दुकानों से अपनी आजिविका कमा रही है। क्षेत्र में वाहनों की भीड़, पार्किंग की सुविधा नहीं होने के चलते सरकार ने यहां कमान सराय में मल्टीलेवल पार्किंग बनाने का निर्णय लिया। इसी कमान सराय में मुख्य सड़क की तरफ काफी दुकानें हैं। अग्रसेन चौक से लेकर बस अड्डे की तरफ पीएनबी तक यहां दुकानें बनी हुई हैं। अब नगर निगम की ओर से इन दुकानों को तोडऩे का फरमान जारी किया गया। तीन दिन पूर्व अधिकारी यहां बुल्डोजर लेकर भी पहुंचे। इस दौरान दुकानदारों ने उनका खुलकर विरोध किया। आम आदमी पार्टी के नेता अभय जैन एडवोकेट भी मौके पर पहुंचे। काफी देर तक विरोध के बीच तोडफ़ोड़ दस्ते को बैरंग लौटना पड़ा। पिछले दो दिन से यहां दुकानदारों ने धरना भी दिया। जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता अभय जैन एडवोकेट, साउथ हरियाणा लीगल हेड अशोक वर्मा और हरियाणा के यूथ हेड धीरज यादव अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के दुकानों को तोडऩे के निर्णय का विरोध किया। साथ ही नगर निगम आयुक्त को इस बाबत मांग पत्र भी सौंपा गया।
सरकार के नुमाइंदों से भी दुकानदारों की बैठक हुई। अब इन दुकानों को तोडऩे के निर्णय को स्थगित किया गया है। जब तक दुकानदारों को दूसरी जगह दुकानें देकर शिफ्ट नहीं किया जाता, तब तक इन दुकानों को तोड़ा नहीं जाएगा। आप नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा दुकानदारों की प्रमुखता से आवाज उठाई गई। सरकार, प्रशासन इससे दबाव में आए और अपना निर्णय स्थगित किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी किसी भी नागरिक को अगर कोई सरकारी अधिकारी परेशान करता है तो आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि सुशासन सिर्फ शब्दों में नहीं होना चाहिए, जमीन पर भी हो और उसका लाभ आम आदमी को हो। किसी सरकार, प्रशासन को इस तरह से आम जनता को परेशान करने का कोई हक नहीं है।
Comments are closed.