Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पारदर्शिता के साथ ही मतगणना का कार्य होगा – दिनेश लुहाच

0 8

काउंटिंग का काउंटडाउन

पारदर्शिता के साथ ही मतगणना का कार्य होगा – दिनेश लुहाच

गवर्नमेंट कॉलेज जटौली में ही संपन्न होगा मतगणना का कार्य

मतगणना से जुड़े हुए कर्मचारियों को काउंटिंग प्रक्रिया समझाइ

विजेता उम्मीदवारों को काउंटिंग सेंटर में ही उपलब्ध होंगे प्रमाण पत्र

फतह सिंह उजाला 

जाटोली । पटौदी जाटोली मंडी परिषद के पुराना हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में मौजूद गवर्नमेंट कॉलेज जटौली में ही 12 मार्च बुधवार को मतगणना का कार्य संपन्न होगा। इस विषय में मंगलवार को पटौदी के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम दिनेश लुहाच ने मतगणना कार्य से जुड़े हुए सभी कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया उम्मीदवार और उम्मीदवारो के एजेंट के किसी भी प्रकार के संशय को दूर करने के लिए प्राथमिकता दी जाए। वोटो की काउंटिंग में पूरी पारदर्शिता के साथ में संबंधित टेबल के कर्मचारियों को कार्य करना है। इसी मौके पर मुख्य ट्रेनर ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के द्वारा काउंटिंग प्रक्रिया की पूरी जानकारी मौके पर मौजूद काउंटिंग स्टाफ को दी।

गौर तलब है कि गवर्नमेंट कॉलेज जटौली में ही पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए हुए मतदान के बाद बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखी गई है। यहां स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। इतना ही नहीं संबंधित परिसर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं । मंगलवार को विभिन्न उम्मीदवारों और उनके काउंटिंग एजेंट के द्वारा अपने-अपने अधिकृत पत्र प्राप्त किए गए। जिससे कि 12 मार्च काउंटिंग के दिन वह मतगणना केंद्र तक पहुंचकर मतगणना की प्रदर्शित को भी देख सकें।

पटौदी के चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम दिनेश लुहाच ने बताया पटौदी जाटोली मंडी परिषद के लिए टोटल 42 बूथ बनाए गए हैं । यहां परिषद चेयरमैन के अलावा विभिन्न 22 वार्ड के सदस्यों के लिए भी मतदान हुआ है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और अनावश्यक अथवा कथित असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज जटौली मुख्य सड़क मार्ग को 12 मार्च बुधवार सुबह 6 बजे से आम लोगों के आवागमन के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है। यहां आने वाले विभिन्न लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए पास में ही विशेष रूप से व्यवस्था की गई है । उन्होंने बताया सबसे पहले पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चेयरमैन के लिए मतगणना करते हुए परिणाम घोषित किया जाएगा । इसके बाद में वार्ड कम के अनुसार गिनती करते हुए विजेता उम्मीदवारों के नाम व अन्य उम्मीदवारों को प्राप्त मत संख्या घोषित की जाएगी। चुनाव परिणाम के बाद काउंटिंग परिसर में ही सभी विजेता उम्मीदवारों को उनके प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच ने चुनाव के सभी उम्मीदवारों सहित उनके समर्थकों के द्वारा चुनाव सहित लोकतंत्र के पर्व की गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading