Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम, सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर

717

शेयर बाजार खुलने के साथ ही धड़ाम, सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी भी लाल निशान पर
कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय सूचकांक सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 461 अंक या 0.77 फीसदी फिसलकर 60 हजार के स्तर के नीचे आकर 59,715 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 129 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 17829 के स्तर पर खुला।बाजार खुलने के साथ ही लगभग 996 शेयरों में तेजी आई है, 868 शेयरों में गिरावट आई है और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर कोल इंडिया, टाटा स्टील, यूपीएल, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील लाभ में दिखे, जबकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 435 अंक फिसलकर 60,176 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंक की गिरावट के साथ एक बार फिर 18 हजार के स्तर के नीचे आ गया। निफ्टी सूचकांक 17,957 के स्तर पर बंद हुआ था।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading