छह पिस्तौल व 22 कारतूस के साथ आप नेता सहित तीन काबू, खन्ना पुलिस को मिली सफलता, मामला दर्ज
छह पिस्तौल व 22 कारतूस के साथ आप नेता सहित तीन काबू, खन्ना पुलिस को मिली सफलता, मामला दर्ज
पंजाब के जिला खन्ना की मलौद पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी आकाशदीप सिंह निवासी अहमदगढ़, परमिंदर सिंह निवासी सहारन माजरा व दीपक गोयल निवासी (मलौद) जिला लुधियाना को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 6 अवैध पिस्तौल, 22 राउंड व 2 गाड़ियां बरामद कर मामला दर्ज किया गया है। इस बात का खुलासा पुलिस जिला खन्ना के एसएसपी हरीश दाम्यिा ओमप्रकाश ने किया। एसएसपी ने बताया कि मलौद पुलिस ने गणतंत्र दिवस के दिन मलौद जीटी रोड पर नाकाबंदी की हुई थी कि एक सफेद रंग की गाड़ी नाके पर आकर रुकी जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो आरोपी आकाशदीप सिंह निवासी अहमदगढ़ जिला मालेरकोटला की गाड़ी से एक ग्लॉक पिस्तौल (जो यूनिक होती वह सिर्फ पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास होती है)। उसे हथियारों सहित मौके पर ही गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान आकाशदीप सिंह ने बताया कि आरोपी परमिंदर सिंह निवासी सहारन माजरा (मलौद) के कहने पर वह उसके साथी से हथियार लेकर आता था, पुलिस ने उसी वक्त दबिश देकर आरोपी परमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया। जब परमिंदर सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका साथी दीपक गोयल निवासी मलौद जिसके पास अभी भी भारी मात्रा में हथियार पड़े हैं अगर आप अभी दबिश करें तो उसे पकड़ सकते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी दीपक गोयल को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल 32 बोर, दो मैगजीन, 4 देसी कट्टे 315 बोर, दो मैगजीन व 21 रौंद बरामद कर मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार तीन सदस्यों में दीपक गोयल आम आदमी पार्टी का युवा नेता
Comments are closed.