Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सभी के सहयोग एवं भागीदारी से बनेगा गुरूग्राम स्वच्छता में नंबर वन – मेयर मधु आजाद

41

सभी के सहयोग एवं भागीदारी से बनेगा गुरूग्राम स्वच्छता में नंबर वन – मेयर मधु आजाद
– संत रविदास जयन्ती के उपलक्ष्य में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मेगा स्वच्छता ड्राईव का किया गया शुभारंभ
– 13 फरवरी से 20 फरवरी तक अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित की जाएंगी स्वच्छता गतिविधियां

प्रधान संपादक योगेश

गुरूग्राम, गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि सभी के सहयोग एवं भागीदारी से गुरूग्राम स्वच्छता में नंबर वन शहर बनेगा तथा इस पायदान पर लाने के लिए हम सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे क्योंकि यह हमारी नैत्तिक जिम्मेदारी भी है।

उक्त विचार मेयर मधु आजाद ने रविवार को मारूति कुंज स्थित आरबीएसएम स्कूल में आयोजित मेगा स्वच्छता ड्राईव के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मेयर ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र एवं गुरूग्राम शहर की सफाई का ध्यान उसी तरह ही रखना चाहिए, जिस तरह हम अपने घर की सफाई का ध्यान रखते हैं। अगर कोई व्यक्ति हमारे घर में गदगी फैलाता है, तो हमें अच्छा नहीं लगता। ठीक इसी तरह अगर हम यह प्रण कर लें कि हमें अपने शहर को भी घर मानना है तथा अगर कोई व्यक्ति गंदगी फैलाता है, तो उसे रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस महायज्ञ में सभी की आहुति होना बहुत ही आवश्यक है।

मेयर ने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व स्वच्छ भारत की ओर किसी का ध्यान नहीं गया, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में स्वच्छता अपनाने का आह्वान किया गया। उनके इस आह्वान पर देश का प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता की इस मुहिम से जुड़ गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा गुरूग्राम के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में हरियाणा प्रदेश एवं गुरूग्राम शहर स्वच्छता के नित नए पायदान हासिल कर रहा है। स्वच्छता में बेहतर रैंकिंग के लिए गुरूग्राम के नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा है। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में सभी नागरिक एकजुट होकर स्वच्छता की इस प्रतियोगिता में गुरूग्राम को पहले पायदान पर लाने में सफल होंगे।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव ने कहा कि सरकार द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं। इसके अलावा यह हमारी नैत्तिक जिम्मेदारी भी बनती है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र, गली-मोहल्ले व शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि कूड़े को हमेशा अपने घर पर ही अलग-अलग करने की आदत डालें। गीले कचरे से खाद तैयार करें तथा सूखा कचरा व घरेलू हानिकारक कचरा रिसाइकलर को सौंपें। अगर हम सभी कचरे को अलग-अलग करेंगे तो उसका निपटान भी सही तरीके से होगा तथा हमें कचरे के पहाड़ से मुक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में मेयर एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण करके हरित गुरूग्राम बनाने का आह्वान किया गया। इसके साथ ही प्ले कार्ड के माध्यम से स्वच्छता व कपड़े के थैले के माध्यम से पॉलीथीन मुक्त गुरूग्राम का संदेश दिया गया। सभी लोगों ने सामुहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। इस प्रकार के कार्यक्रम वार्ड नंबर-10, 11, 1, 2, 31 व 25 में भी आयोजित किए गए तथा नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता ड्राईव चलाई गई।

इस मौके पर मेयर मधु आजाद के साथ संयुक्त आयुक्त डा. विजयपाल यादव, सहायक अभियंता कुलदीप यादव, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, ब्रांड एंबैसडर कुलदीप सिंह, कनिष्ठ अभियंता अखलाख अहमद, सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, भूपेन्द्र, क्षेत्र के निवासी भागीरथ राघव, गौत्तम बैनर्जी, जगदीश नागपाल, रेनू द्विवेदी, देशबंधु ठाकूर व गुलाब शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading