Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, संपर्क करते रहें: राव इंद्रजीत

41

सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, संपर्क करते रहें: राव इंद्रजीत

जो भी व्यक्ति आशा लेकर मेरे पास पहुंचते हैं, कभी निराश नहीं किया

राव के द्वारा 33 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उदघाटन

मंत्री इंद्रजीत का पगड़ी एवं फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बीते 2 वर्ष कोविड काल के चलते विकास कार्यों में हालांकि परेशानी आई, लेकिन सभी जनप्रतिनिधियों ने लगातार संपर्क साधते हुए विकास कार्यों की गति को बनाए रखा। उन्होंने तीनों वार्डों के निगम पार्षदों को बधाई दी तथा कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी शिद्दत से कर रहे हैं। वार्ड के नागरिकों द्वारा रखी गई समस्याओं के समाधान करवाने का पूरी तरह से प्रयास किया, भविष्य में कोई कोताही नहीं होगी। जो भी व्यक्ति आशा लेकर मेरे पास आते हैं, उन्हें कभी निराश नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा तथा आप भी समय-समय पर मुझसे संपर्क करते रहें। यह बात केन्द्रीय मंत्री एवं  सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने शनिवार को गुरूग्राम में लगभग 33 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उदघाटन किय जाने के मौके पर कही। राव इंद्रजीत सिंह के द्वारा उद्घाटित विकास कार्यो में नगर निगम गुरूग्राम के वार्ड-24 में 15 करोड़ रूपए, वार्ड-23 में 4.62 करोड़ रूपए तथा वार्ड-2 में 13 करोड़ रूपए के विकास कार्य शामिल हैं।
यहां पहुंचने पर वार्ड निवासियों द्वारा केन्द्रीय मंत्री का पगड़ी एवं फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

इन कार्यों का किया गया शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री ने वार्ड-24 में गाड़ौली खुर्द में बादशाहपुर ड्रेन पर चार लेन कल्वर्ट के लिए 3.80 करोड़ रूपए, गांव गाड़ौली खुर्द में बूस्टिंग स्टेशन के लिए 1.91 करोड़ रूपए, पीलिया मंदिर से मुख्य खांडसा रोड़ पर सडक़ निर्माण के लिए 61 लाख रूपए, वार्ड-2 के गांव कार्टरपुरी में जनरल चौपाल के पुर्ननिर्माण के लिए 85 लाख रूपए, हरीजन चौपाल एवं मल्टीपर्पज हॉल के लिए 84 लाख रूपए, साईं कुंज में सीवरेज सुविधा के लिए 1.84 करोड़ रूपए, गलियों के निर्माण के लिए 2 करोड़ रूपए, सैक्टर-23ए में सडक़ों के पुर्ननिर्माण के लिए 68 लाख रूपए, नोबल एन्कलेव, सतगुरू फार्म की शेष बची गलियों में स्टैंड पोस्ट पेयजल आपूर्ति के लिए 1.26 करोड़ रूपए, गांव कार्टरपुरी में शमशान घाट के शेष बचे कार्यों के लिए 88 लाख रूपए, गांव कार्टरपुरी में गलियों के निर्माण के लिए 79 लाख रूपए, अवतार प्रॉपर्टीज से मंगल बाजार तक फिरनी रोड़ के लिए 81 लाख रूपए, धर्म कॉलोनी की शेष बची गलियों में स्टैंड पोस्ट पेयजल आपूर्ति के लिए 2 करोड़ रूपए तथा कृष्णा चौक से कामधेनू गौशाला तक फुटपाथ निर्माण के लिए 96 लाख रूपए के विकास कार्य शामिल हैं।

इन कार्यों का किया उदघाटन
केन्द्रीय मंत्री ने वार्ड-24 के नरसिंहपुर में 4.81 करोड़ रूपए की लागत से बनाए गए सामुदायिक केन्द्र का उदघाटन किया। इसके अलावा, वार्ड-23 में 6 पार्कों का लोकार्पण किया। इन पार्कों के जीर्णाेद्धार पर 4.62 करोड़ रूपए की लागत आई है। इनमें भगवान परशुराम उद्यान, महावीर पार्क, आईडीए सैक्टर-37 पार्क, सरदार पटेल पार्क, शहीद भगतसिंह पार्क व गुरू गोबिन्द सिंह पार्क शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री ने गांव मोहम्मदपुर झाड़सा में 2 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट का भी उदघाटन किया। इसके निर्माण पर 4.41 करोड़ रूपए की लागत आई है। इसके अलावा, वार्ड-2 में 91 लाख रूपए की लागत से तैयार किए गए निगम पार्षद कार्यालय का उदघाटन भी केन्द्रीय मंत्री द्वारा किया गया। इस मौके पर गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पूर्व मेयर विमल यादव, निगम पार्षद सुनील गुर्जर, अश्विनी शर्मा, संजय प्रधान, शकुंतला यादव, रविन्द्र यादव, पूर्व पार्षद सतीश यादव, एडवोकेट अशोक आजाद, प्रो. हंसराज, उद्योगपति के के गांधी, भाजपा नेता मनीष गाड़ौली, राकेश यादव, नीरज यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading