सीनियर एडवोकेट के अनुभव का मिलेगा लाभ, सहयोग का आश्वासन
सीनियर एडवोकेट के अनुभव का मिलेगा लाभ, सहयोग का आश्वासन
पटौदी बार सदस्यों का गुरुग्राम के सीनियर एडवोकेट द्वारा स्वागत
गुरुग्राम बार एसोसिएशन जिला की पैरंटरल बार एसोसिएशन
पटौदी बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राहुल यादव द्वारा आभार व्यक्त
फतह सिंह उजाला
पटौदी । आठवीं बार एसोसिएशन पटौदी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का जिला की पैरंटरल बार एसोसिएशन गुरुग्राम के सीनियर एडवोकेट के द्वारा गुरुग्राम पहुंचने पर विशेष रूप से नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया । इस मौके पर पटौदी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूलों के गुलदस्ते तथा शाल पहनाकर यादगार तरीके से सभी का अभिनंदन किया गया ।
इस मौके पर विशेष रूप से गुरुग्राम बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट विनोद कटारिया , एडवोकेट प्रदीप यादव , एडवोकेट यीशु प्रयास, एडवोकेट कुसुम, एडवोकेट नरेश यादव सहित अन्य सीनियर एडवोकेट विशेष रूप से मौजूद रहे । इस अनौपचारिक मुलाकात और बैठक में पटौदी बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट एडवोकेट राहुल यादव ने पटौदी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों मे वाइस प्रेसिडेंट एडवोकेट सुनील शर्मा , सचिव एडवोकेट भूपेंद्र , सह सचिव एडवोकेट ज्योति शर्मा, खजांची कोमल कुमार , एडवोकेट महा सिंह, एडवोकेट अविनाश, एडवोकेट ओम प्रकाश यादव का भी परिचय करवाया । इस मौके पर गुरुग्राम बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट तथा पटौदी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा साथ में मौजूद एडवोकेट के बीच में बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में सकारात्मक बातचीत हुई।
सीनियर एडवोकेट के द्वारा भरोसा दिलाया गया कि जब जब भी पटौदी बार एसोसिएशन को एडवोकेट वेलफेयर से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ेगा , गुरुग्राम के सीनियर एडवोकेट तथा बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा के सदस्य व अन्य न्यायिक संस्थानों से जुड़े हुए एडवोकेट सदस्य हर प्रकार से सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे । एडवोकेट के बीच में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई की जहां तक संभव हो सके बार और बेंच के बीच में जितना अधिक बेहतर और आपसी तालमेल बनाकर रखा जाए, उतना ही अधिक लाभ वादी प्रतिवादीयों सहित न्यायिक मामलों को निपटाने में भी मिलना स्वाभाविक है । यदि कभी अपरिहार्य कारणों से किसी भी न्यायिक अधिकारी के साथ कोई ऐसी बात हो जाए, जिससे कि कुछ ना कुछ परेशानी महसूस हो , इस प्रकार की बातों को सभी सीनियर एडवोकेट के साथ मिलकर जिला सत्र एवं न्यायधीश सहित अन्य सीनियर न्यायधीश के साथ मिलकर भी बातचीत कर समस्या का समाधान किया जा सकता है। जहां तक संभव हो सके सभी एडवोकेट को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि अनावश्यक रूप से बार और बेंच के बीच में किसी भी प्रकार से किसी भी मामले को लेकर अनावश्यक रूप से तनाव या फिर असहज माहौल नहीं बनने पाए । इस मौके पर गुरुग्राम बार एसोसिएशन के सीनियर एडवोकेट के द्वारा पटौदी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी साथी एडवोकेट के द्वारा सौंपी गई है ,उस विश्वास पर खरा उतरते हुए एडवोकेट वेलफेयर में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।
Comments are closed.