पत्नी ने चिमटा दिखाया, पति ने सिर में बेलन मारा और पत्नी की मौत
पत्नी ने चिमटा दिखाया, पति ने सिर में बेलन मारा और पत्नी की मौत
खून रोकने के लिए चुनी बांधते गुस्से में आकर चुन्नी से ही गला घोट दिया
10 दिसंबर 2024 को ही निशा के साथ राजेंद्र ने घर पर ही विवाह किया था
वारदात को अंजाम देकर पति राजेंद्र अपने भाई के कमरे पर चला गया
पत्नी के हत्या आरोपी पति ने हीं मकान मालिक को वारदात की जानकारी दी
फतह सिंह उजाला
मानेसर । शुक्रवार को समय सुबह पुलिस थाना मानेसर, पुलिस टीम को गाँव नाहरपुर में एक महिला की हत्या किए जाने का सम्बन्ध में प्राप्त हुई।
इंस्पेक्टर सतेन्द्र, प्रबन्धक थाना मानेसर के नेतृत्व में पुलिस टीम गाँव नाहरपुर (घटनास्थल) पर पहुँची, जहां एक कमरे में जमीन पर एक महिला मृत अवस्था में पड़ी मिली, जिसके गले में चुन्नी बन्धी हुई थी और सिर से खून निकला हुआ था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस टीम द्वारा पुलिस की एफएसएल , सीन ऑफ क्राईम व फिंगरप्रिंट की टीमों से घटनास्थल व शव का निरीक्षण कराया गया तथा आगामी कार्यवाही के लिए शव को मोर्चरी भिजवाया गया।पुलिस टीम द्वारा उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर मृतका की पहचान निशा पुत्री शेर सिंह (उम्र-34 वर्ष) निवासी धयाढी , जिला अलमोड़ा (उत्तराखंड) वर्तमान किरायेदार गाँव नाहरपुर, के रूप में हुई।पुलिस टीम द्वारा मकान मालिक व उपस्थित लोगों से एकत्रित की गई जानकारी में ज्ञात हुआ कि मृतका महिला निशा के पति राजेन्द्र द्वारा ही इसकी हत्या की गई है।
पुलिस टीम ने मृतका महिला के पति राजेन्द्र निवासी गाँव कापली खेत, जिला अलमोड़ा (उत्तराखंड) वर्तमान किराएदार गांव नाहरपुरा, गुरुग्राम घटनास्थल से काबू किया गया। मृतका के पति राजेन्द्र (आरोपी) ने पुलिस पूछताछ में बतलाया कि उपरोक्त मृतका महिला निशा इसकी पत्नी है और इनकी इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। निशा (मृतका) ने इसको (आरोपी राजेन्द्र) को बताया था कि इसके माँ-बाप, भाई-बहन कोई नही है अर्थात यह अकेली है। निशा अकेली होने के कारण आरोपी राजेन्द्र ने 10 दिसंबर 2024 को अपने घर पर ही निशा (मृतका) से शादी कर ली और उसे गुरुग्राम लेकर आ गया। आरोपी राजेन्द्र पिछले 05 वर्षों से गुरुग्राम में ही रह रहा है और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। निशा से शादी करने के बाद यह उसे भी गुरुग्राम ले आया था।
आरोपी से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि इसका (आरोपी) व इसकी पत्नी निशा (मृतका) के बीच छोटी-मोटी बात को लेकर झगड़ा हो जाता था। तो निशा इसको छोड़ने/तलाक लेने की बाते करती थी। गुरुवार 21 अगस्त को समय करीब 12 बजे दोपहर भी इनके बीच ऐसे ही झगड़ा हुआ था और मृतका निशा ने पति राजेन्द्र (आरोपी) को चिमटा दिखा दिया। तो राजेन्द्र ने निशा के सिर के पीछे की तरफ बेलन से मारा, जिससे निशा के सिर से खुन बहने लगा। राजेन्द्र ने खून रोकने के लिए निशा की चुन्नी को उसके सिर पर बांधने लगा और इसी दौरान उसने आवेश/आक्रोश में आकर चुन्नी से निशा का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी अपने भाई मनोज के कमरे पर चला गया और फिर वहां से समय सांय 7:30 बजे कम्पनी में चला गया। शुक्रवार को राजेन्द्र अपने कमरे पर वापस आया और मकान मालिक को उपरोक्त घटना के बारे में बता दिया। पुलिस टीम द्वारा मृतका निशा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृतका के परिजनों के आने के बाद उनकी शिकायत पर नियमानुसार आरोपी को अभियोग में गिरफ्तार किया जाएगा।