पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का मर्डर करवाया:माउंटआबू की पहाड़ियों में फेंका, जानवर खा गए आधा शरीर
बाड़मेर
मृतक गुजरात से 6 मई को गांव आया था और 10 मई वापस गुजरात के लिए रवाना हुआ था। – Dainik Bhaskar
मृतक गुजरात से 6 मई को गांव आया था और 10 मई वापस गुजरात के लिए रवाना हुआ था।
पत्नी ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति का मर्डर करवाकर माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंकने का मामला सामने आया है। पुलिस, वन विभाग और नगर परिषद की टीमों ने 8 दिन लापता युवक को करीब 3 दिन तक सर्च ऑपरेशन किया और मृतक का आधा धड़ ही मिला है। आधा शव जानवर खा गए। घटना बाड़मेर जिले के बाखासर थाना इलाके हेमावास गांव की है।
पुलिस ने पत्नी, उसके प्रेमी और उसके साथी को दस्तयाब किया है। लेकिन पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है और न ही घटना को लेकर कोई जानकारी शेयर कर रही है। वहीं मृतक की बॉडी के भाग को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया है। इस संबंध में परिजनों ने 12 मई को बाखासर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। 18 मई को मृतक के भाई ने पत्नी मांगीदेवी, प्रेमी पनाराम और मालाराम के खिलााफ साजिश रचकर मर्डर करने का मामला दर्ज हुआ है।
बाखासर थानाधिकारी सूरजभानसिंह के मुताबिक मृतक के शव का डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम करवा रहे है। कुछ देर बाद जानकारी देता हूं।
पुलिस ने क्षति-विक्षत हालात में शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है।
10 मई को गुजरात जाने के लिए निकला था मृतक
बाखासर थाने में 12 मई को सेंधाराम पुत्र हरकेनराम निवासी हेमावास ने 25 साल के भाई गोकलाराम देवासी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। कि 10 मई को भाई घर से गुजरात मजदूरी करने के लिए गया था। गुजरात नहीं पहुंचने पर उसके सेठ का फोन आया तब बताया कि गोकलाराम नहीं पहुंचा है। परिजनों ने रिश्तेदार व इधर-उधर तलाश करने के बाद पुलिस रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने किडनैप का संदेह जताई। इस पर पुलिस जांच में एक व्यक्ति संदिग्ध पाए जाने पर दस्तयाब कर पूछताछ की। इसके बाद पुलिस की टीम उसको लेकर माउंट आबू पहुंची।
पत्नी व प्रेमी ने रची साजिश
मृतक के भाई सेंधाराम का कहना है कि पुलिस ने हमें बताया कि गोकलाराम को उसकी पत्नी मांगीदेवी और उसके प्रेमी पनाराम ने साजिश रचकर सांचौर से किडनैप किया। पनाराम के साथ में उसका साथी मालाराम भी थी बेहोशी के दवा मिलाकर बीच रास्ते में मार दिया। बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए माउंट आबू गए। वहां पर पहाडियों में बॉडी को फेंक दी। इन्होंने शातिर तरीके से मारकर पहाड़ियों में डाला इससे जानवर बॉडी खा लेंगे और किसी को कुछ पता भी नहीं लगेगा।
माउंट आबू की पहाड़ियों में 800 मीटर तक नीचे तक ढूंढा।
किडनैप कर ले गए 700 मीटर माउंट आबू की खाई में फेंका
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गांव से सांचौर जाने बस में गुजरात जाने के लिए बैठ गया। सांचौर में नीचे उतरने पर पहले से तैयार आरोपियों ने उसे इको कार में कीडनैप करके ले गए। सांचौर से करीब 150 किलोमीटर दूर माउंट आबू की 800 मीटर गहरी पहाड़ियों में फेंक दिया। परिजनों का कहना है कि करीब एक साल से हत्या करने की प्लानिंग कर रहे थे।
गला घोंट कर मार डाला, जानवरों ने बॉडी को नोचा
परिजन विजय कुमार के मुताबिक मृतक गोकलाराम का कीडनैप कर गला घोंट कर मार दिया। बाद में माउंट आबू की पहाड़ियों में फेंक दिया है। तीन दिन तक पहले माउंट आबू गए पुलिस वन विभाग की टीम बॉडी को ढूंढने का खूब प्रयास किया। बॉडी आबू से लेकर माउंट आबू के बीच में फेंक दी थी। इस वजह से ढूंढने में बहुत परेशानी हुई। सघन रेस्क्यू वन विभाग, पुलिस और जंगलों में अंदर तक गए 700-800 मीटर नीेचे बॉडी मिली। शव पूरी तरीके से क्षत-विक्षत हालात में थी। जानवरों ने नोंच ली थी।
तीन दिन तक किया सर्च ऑपरेशन
बाखासर पुलिस दस्तयाब युवक को साथ में लेकर माउंट आबू गई। वहां फेंकने वाली जगह पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने माउंट पुलिस, वन विभाग, नगर निकाय सहित चार टीमों ने करीब 3 दिन तक माउंट आबू की पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन किया। इसके बाद गुरुवार को टीमों को सफलता हाथ लगी। लेकिन मृतक का आधा धड़ ही मिला। पुलिस कमर से ऊपर के धड़ को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
तीन साल पहले हुई थी शादी
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक गोकलाराम की शादी 3 साल पहले गुजरात में हुई थी। मृतक के कोई संतान नहीं है। मृतक की पत्नी मगी का पन्नाराम के साथ अवैध संबंध में थे। गुरुवार को मृतक के भाई ने इस संबंध में मर्डर का मामला बाखासर थाने में दर्ज करवाया है।
Comments are closed.