झारसा के प्रजापति गांव में पानी क्यों नहीं आता?
झारसा के प्रजापति गांव में पानी क्यों नहीं आता?
प्रधान संपादक योगेश
गुरूग्राम !परिवार जोड़ो अभियान के तहत जब आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता झारसा गांव के लोगों से मिले तो पता चला प्रजापति मोहल्ले में कई महीनों से पानी नहीं आ रहा l ट्यूबवेल का बोर्ड साथ में लगा हुआ है लेकिन स्थानिया लोगों ने बताया कि पानी की समस्या कई महिनों की है और कोई सुनवायी नहींl आम आदमी पार्टी की डॉक्टर विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ सारिका वर्मा ने कहा अगर गुड़गांव शेहर के सबसे पुराने और प्रमुख गांव झाड़सा में ही पानी की समस्या है तो मिलेनियम सिटी घोषित करके लोगों को क्या फायदा हुआ?
श्रीपाल प्रजापति प्रधान ने बताया कई महीनो से नलके में पीने का पानी नहीं आता और जो पानी आता है वह इंसान के प्रयोग के लायक नहीं l उर्मिल राणा को महिलाओं ने बताया पडोसी मोहल्ले से दो बाल्टी पानी लाकर खाना बनाया जाता हैl हरि सिंह चौहान, निकैत अरोड़ा और श्यामलाल बामनिया ने कई लोगों से बात की और सैनी मोहल्ले के लोगों ने बताया यहां 50 से अधिक ट्यूबवेल लगे हैं लेकिन गांव में सप्लाई का पानी हर घर में नहीं पहुंच पाताl विजेश खटाना और भूपेन्द्र ने कहा कि निगम के चुनाव एक साल से नीलम्बित हैं और दूसरी तरफ नागरिकों की आवाज सरकार तक पहुंच नहीं रही या सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैंl
आम आदमी पार्टी पिछले 1 महीने से परिवार जोड़ो अभियान कर रही है और हर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं पर चर्चा कर रही हैl डॉ सारिका ने बताया वार्ड 10,11,16,19, 24, 25, 28 मे उनकी टीम लोगों से रूबरू हो चुकी है लेकिन प्रजापति मोहल्ले झाड़सा जैसा बुरा हाल कहीं उजागर नहीं हुआl हम उम्मीद कर रहे हैं इस एरिया के जोनल कमिश्नर यहां लोगों के बीच पहुंचेंगे और तूरंत प्रभाव से लोगों को राहत दिलाएंगेl
Comments are closed.