नमो भगवते वासुदेवायः नमः
भगवान विष्णु का नाम नारायण क्यों हैं:–
भगवान विष्णु के परम भक्त हर समय नारायण-नारायण का ही नाम जपते रहते थे
लेकिन बहुत ही कमलोग विष्णु को नारायण कहने के पीछे का कारण जानते हैं.
पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु के पैरों से बहने वाली गंगा नदी को ‘विष्णुपदोदकी’ भी कहा जाता है
और इसी में छिपी है विष्णु को नारायण कहने के पीछे की कहानी.
पानी को नर या नीर भी कहा जाता है
और भगवान विष्णु भी पानी के भीतर ही रहते हैं,
इसलिए विष्णु को नारायण अर्थात पानी के भीतर रहने वाले ईश्वर का दर्जा दिया गया.
हरी का अर्थ:– हरी का अर्थ होता है चुराने या लेने वाला, भगवान विष्णुदुखियों के सुख और पापियों के पाप कर लेते हैं
इसलिए उन्हें हरी के नाम से भी संसार जानता है.
Comments are closed.