अगले सीजन चावल व सरसों का एक दाना भी नहीं देंगे, आखिर भगवंत मान ने केंद्र को क्यों दी ये चेतावनी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेमौसम बारिश से खराब गेहूं खरीद पर केंद्र सरकार द्वारा गुणवत्ता मानकों के आधार पर एमएसपी में कटौती करने पर नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने कट लगाकर सही नहीं किया। किसानों को नुकसान तो नहीं होने देंगे लेकिन केंद्र सरकार भी समझ ले कि हमारा भी समय आएगा। अगले सीजन में चावल और सरसों का एक दाना भी नहीं देंगे और पंजाब से सारा अनाज सीधे राज्यों को बेचा जाएगा। भगवंत मान आज गुरुवार को अबोहर में किसानों को मुआवजे के चेक बांटने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ राज्यों से सीधी बात भी हो गई है और वह पंजाब से सीधे चावल और सरसों खरीदने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र को चेतावनी दी है कि अब अगली फसल पर केंद्र का फोन आया तो उन्हें कह देंगे कि पहले पिछले गेहूं पर लगाया कट ब्याज समेत वापस करो, वरना पंजाब से अनाज नहीं मिलेगा।
अगले सीजन चावल व सरसों का एक दाना भी नहीं देंगे, आखिर भगवंत मान ने केंद्र को क्यों दी ये चेतावनी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बेमौसम बारिश से खराब गेहूं खरीद पर केंद्र सरकार द्वारा गुणवत्ता मानकों के आधार पर एमएसपी में कटौती करने पर नाराजगी जाहिर की है। गुरुवार को उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने कट लगाकर सही नहीं किया। किसानों को नुकसान तो नहीं होने देंगे लेकिन केंद्र सरकार भी समझ ले कि हमारा भी समय आएगा। अगले सीजन में चावल और सरसों का एक दाना भी नहीं देंगे और पंजाब से सारा अनाज सीधे राज्यों को बेचा जाएगा। भगवंत मान आज गुरुवार को अबोहर में किसानों को मुआवजे के चेक बांटने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ राज्यों से सीधी बात भी हो गई है और वह पंजाब से सीधे चावल और सरसों खरीदने को तैयार हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र को चेतावनी दी है कि अब अगली फसल पर केंद्र का फोन आया तो उन्हें कह देंगे कि पहले पिछले गेहूं पर लगाया कट ब्याज समेत वापस करो, वरना पंजाब से अनाज नहीं मिलेगा।
Comments are closed.