मिलेनियम सिटी गुरुग्राम शहर की बदतर हालत का कौन है जिम्मेदार ,
मिलेनियम सिटी गुरुग्राम शहर की बदतर हालत का कौन है जिम्मेदार ,
प्रधान संपादक योगेश
बिजली 32 रुपये, सड़के नजर नहीं आ रही, यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त , क्या यही दिन देखने के लिए जनता ने चुने थे इस शहर के विधायक, सांसद, अधिकारियों की कहे तो सब व्यवस्था शहर के अनुसार ठीक है। वही जनता के खून पसीने की कमाई का पैसा भ्रस्टाचार की बलि चढ़ जाता है। काम सालों साल होता नहीं है। अब तो ऐसा नजर आने लगा है कि यहां के माननीय सिर्फ चुनावों की तैयारी और पार्टी के गठन के अलावा कुछ और करना ही नहीं चाहते। महीनों से सड़कों पर गढ्ढे, पानी की कोई निकासी व्याप्त व्यवस्था नहीं है। एक दो पार्षदों को छोड़ कर आज तक कोई भी पार्षद धरातल पर काम करता हुआ नजर नहीं आया। सड़कों के किनारे मिट्टी के अम्बार लगे है, सड़के बनने के बाद ही पाईप डालने की याद आती है ताकि मोटे माल कमाए जा सके। अवैध पार्किंग पर नहीं होती कोई कार्यवाही। आखिर क्या हो रहा है मेरे शहर मे ? अब समय है कि शहर की दशा और दिशा बदलनी चाहिए, इस शहर का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अब खामोशी को तोड़, अपनी आवाज के साथ शहर की सारी कमियों को उजागर करना है। जल्द ही शहर की समस्याओं के साथ शुरू होगा जनजागरण अभियान।
Comments are closed.