त्रिपुरा में HM अमित शाह के काफिले में घुसी सफेद कार,
त्रिपुरा में HM अमित शाह के काफिले में घुसी सफेद कार, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने अगरतला पहुंचे थे
त्रिपुरा में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. बुधवार को उनके काफिले में अचानक सफेद रंग की एक कार घुस गई. पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेज स्पीड में काफिले को ओवरटेक करते हुए भाग गई.
त्रिपुरा में कल राज्य की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था. इसी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए अमित शाह अगरतला पहुंचे थे. वह स्टेट गेस्ट हाउस से निकल रहे थे, तभी यह घटना हुई. पुलिस ने कहा कि कार चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि अमित शाह का काफिला गुजर रहा है, तभी एक सफेद कार अचानक उनके काफिले के पास आ जाती है. पुलिस वालों ने उसे रोका, तो वह कुछ देर रुकी रहती है. इसके बाद अचानक कार शाह के काफिले के बीच में आ जाती है. पुलिसकर्मी पीछे दौड़ते हुए कार को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह रुकी नहीं.
Comments are closed.