Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अयोध्या में कहां पर रुक सकते हैं, जानें होटल, लॉज और धर्मशाला की पूरी जानकारी

16

अयोध्या में कहां पर रुक सकते हैं, जानें होटल, लॉज और धर्मशाला की पूरी जानकारी

🟡 अयोध्या में राम मंदिर का एक हिस्सा बनकर तैयार है और रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई है। अब लोग दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने लगे हैं। यदि आप अयोध्या जा रहे हैं तो ट्रेन का आने जाने का टिकट भी पहले से ही बुक करा लें। इसी के साथ ही वहां जाने से पहले ही होटल, लॉज या धर्मशाला बुक करवा लें अन्यथा आपको परेशानी उठाना पड़ सकती है।
अयोध्या में फिलहाल रुकने की व्यवस्था कम ही है लेकिन वहां पर ठहरने-रुकने की व्यवस्था लगातार बढ़ रही है। नए होटल और लॉज खुल रहे हैं। सरकार भी अपने ठहने के स्थान बनाने में लगी हुई है। हालांकि वहां पर कई धर्मशालाएं मौजूद है , आप उनके साथ संपर्क कर सकते हैं ➖
♦️धर्मशालाएं :

  1. जैन धर्मशाला, रायगंज, अयोध्या
  2. राम वैदेही मंदिर धर्मशाला, अयोध्या
  3. गुजरात भवन धर्मशाला, निकट दंत धवन कुंड, अयोध्या
  4. बिड़ला धर्मशाला, निकट पुराना बस स्टेशन, अयोध्या
  5. जानकी महल ट्रस्ट धर्मशाला, नया घाट, अयोध्या
  6. पंडित बंशीधर धर्मशाला, नया घाट, अयोध्या
  7. रामचरितमानस ट्रस्ट धर्मशाला, अयोध्या
  8. दामोदर धर्मशाला, सुभाष नगर, फैज़ाबाद
  9. श्याम सुंदर धर्मशाला, रीड गंज, फैज़ाबाद
  10. श्री गहोई धर्मशाला मंदिर, अयोध्या
  11. श्री बालाजी धर्मशाला, रेलवे स्टेशन के पास, अयोध्या
  12. श्री राम मंदिर ट्रस्ट धर्मशाला 
  13. श्री हनुमान मंदिर धर्मशाला 
  14. श्री शिव मंदिर धर्मशाला
    ♦️सरकारी गेस्ट हाऊस:-
  15. राही टूरिस्ट बंगला (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम) निकट रेलवे स्टेशन, अयोध्या
  16. राही यात्री निवास (उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम), सरयू तट, निकट रामकथा पार्क, जनपद अयोध्या

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading