Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जहां भाजपा सरकार, वहां भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी की भरमार: सुधीर

20

जहां भाजपा सरकार, वहां भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी की भरमार: सुधीर

भाजपा केवल धर्म, जात-पात, संप्रदाय की राजनीति कर रही

असली मुद्दों से ध्यान भटका अराजकता का माहौल पैदा किया

जनता कमरतोड महंगाई और भ्रष्टाचार से लगातार जूझ रही

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 भाजपा की सरकार जब से सत्ता में आई है, केवल धर्म, जात-पात, संप्रदाय की राजनीति कर रही है। केवल धर्म, जात-पात, संप्रदाय की राजनीति कर रही है। देश में अराजकता और सांप्रदायिकता का माहौल पैदा किया जा रहा है और जो असली मुद्दे हैं उनसे जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। वर्ष 2014 से जब भाजपा सत्ता में आई थी, तो उनके शपथ पत्र में अनेकों मुद्दे रखे गए थे, जोकि जनहित में पूरे किए जाने थे । लेकिन आज तक एक भी वायदा भाजपा ने पूरा नहीं किया है। जहां पर भी भाजपा की सरकार है वहां भ्रष्टाचार, अराजकता, अपराध, बेरोजगारी, महंगाई, अशिक्षा के मामलों में वृद्धि हुई है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व पटौदी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चौधरी ने कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए देश में अनावश्यक मुद्दों की ओर जनता का ध्यान आकर्षित करती आई है, जबकि देश की जनता कमरतोड महंगाई और भ्रष्टाचार से लगातार जूझ रही है। इस सरकार के पास इन समस्याओं के समाधान का कोई रास्ता नहीं है। भाजपा के लिए सत्ता और कुर्सी ही अहम है। भाजपा नेता आए दिन ऐसे बयान देते रहते हैं, जिनसे देश व समुदाय में अजराकता फैल जाती है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई के इस दौर में गरीब ही नहीं, अपितु मध्यमवर्गीय लोगों का भी जीवन-यापन करना मुश्किल हो गया है। सरकार ने महंगाई कम करने का कोई रोडमैप तैयार नहीं किया है। यदि सरकार कुछ कर रही है तो वह केवल जात-पात के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम।जांबाज फौजी बनने में 7 से 8 वर्ष लगते

उन्होंने कहा कि अग्निपथ जैसी अपरिपक्व योजना लाकर केंद्र सरकार ने युवाओं और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। एक अच्छे फौजी को तैयार होने में 7 से 8 साल का समय लगता है। जबकि सरकार 4 साल में ही उन्हें रिटायर करना चाहती है। चार साल वाले फौजी बड़े- बड़े अत्याधुनिक हथियारों का प्रयोग करना कैसे सीखेंगे। उन्होंने कहा पहले किसानों ने संघर्ष कर सरकार के घुटने टिकवाए और बिल वापस कराया। अब यह सरकार देश के जवानों को मारना चाहती है, लेकिन देश का नौजवान सरकार की इस योजना का मुंहतोड़ जवाब देगा और किसी भी हालत में यह योजना को लागू नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने प्रदेश के नौजवानों से आह्वान किया कि वे अपने वजूद की लड़ाई में और अपने भविष्य की लड़ाई में कांग्रेस के साथ इस आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दें। ताकि केंद्र सरकार को इस अग्रिपथ जैसी युवाविरोधी योजना को वापिस लेने के लिए विवश होना पड़े। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार की असलियत समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में जनता मुंहतोड़ जबाव देने वाली है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading