Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

… जब-जब मोदी डरता है – पुलिस को आगे करता है

11

… जब-जब मोदी डरता है – पुलिस को आगे करता है

मानेसर से दिल्ली पीएम आवास जाते किसानों को किया राउंडअप 
दक्षिण हरियाणा किसान खाप सहित अन्य संगठनों का प्रदर्शन 
फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य व किसान आंदोलन का किया समर्थन
सहारावन – कासन व अन्य गांव के किसानों का 600 से अधिक दिन से धरना
फतह सिंह उजाला मानेसर 20 फरवरी । जब जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है। मोदी सरकार मुर्दाबाद – मोदी सरकार मुर्दाबाद। किसान एकता जिंदाबाद – किसान एकता जिंदाबाद। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिले । जैसे नारे मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र मानेसर की सड़कों पर गूंजते रहे । किसान आंदोलन – दो, जो की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा किसान संगठनों की अन्य मांगों को केंद्र सरकार को याद दिलाने के लिए किया जा रहा है। इस आंदोलन का दक्षिण हरियाणा किसान खाफ के द्वारा समर्थन करते हुए 20 फरवरी मंगलवार को मानेसर से दिल्ली पीएम आवास कूच का आह्वान किया गया था । इसके अलावा मानेसर क्षेत्र के ही आधा दर्जन से अधिक गांव की जमीनों और मुआवजे का मुद्दा पर भी बीते 600 दिन से अधिक समय से लेकर किसानों के द्वारा धरना दिया जा रहा है ।
मंगलवार को पूर्व घोषणा के मुताबिक दक्षिण हरियाणा किसान खाप सहित  किसान और अन्य संगठनों के द्वारा मानेसर तहसील के समक्ष धरना स्थल पर पंचायत का आयोजन किया गया । यहां विभिन्न वक्ताओं के द्वारा किसान आंदोलन , फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा मानेसर क्षेत्र के ही विभिन्न गांव में 1810 एकड़ 1128 एकड़ 162 एकड़ और 912 एकड़ जमीन और इसके मुआवजे को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए। इसके उपरांत किसानों ने फैसला किया अपनी मांगे मनवाने के लिए और न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर किसान आंदोलन का समर्थन करने के वास्ते पीएम आवास दिल्ली के लिए कूच किया जाए। इस मौके पर मानेसर के साथ-साथ आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस भी बड़ी संख्या में मौजूद रही। 
जैसे ही किसान हाथों में बैनर इत्यादि लेकर नारेबाजी करते हुए दिल्ली जाने के लिए सड़क पर पहुंचे, तो पुलिस बाल के द्वारा रोक लिया गया। आंदोलनकारी किसान सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी आरंभ कर दी। पुलिस प्रशासन के द्वारा किसानों को बैरिकेट्स लगाकर दिल्ली की तरफ जाने से रोका गया । सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारी किसानों की संख्या 600 से 1000 के बीच में बताई गई । दिल्ली जाने के लिए सड़कों पर उतरे किसानो और पुलिस  बल के बीच शक्ति प्रदर्शन भी होता रहा । किसानों को तीतर – बीतर करने के लिए पुलिस बाल आंसू गैस के गले से लैस रहा। पुलिस के द्वारा आंदोलनकारी किसानों में महेंद्र सिंह, कैलाश यादव, मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार, उम्दमे यादव, भारत, बालकिशन, सत्यदेव, राजेश, धर्मवीर, मोनू यादव, अरुण यादव, जोगाराम, दुलीचंद सहित लगभग 50 किसानों को राउंडअप कर विभिन्न थानों में ले जाया गया।
 किसानों का कहना है कि हरियाणा सरकार के द्वारा मानेसर क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीणों के साथ किसानो की मांग को लेकर टालमटोल वाला रवैया अपनाया गया है । कई दौर की बातचीत हरियाणा सरकार, अधिकारियों सहित एचएसआईडीसी के पदाधिकारी के साथ भी हो चुकी है । लेकिन जमीनों की समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा । किसानों ने कहा जिस प्रकार से भाजपा सरकार के द्वारा किसानो और उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है । इसका समय आने पर किसानों के द्वारा वोट की चोट से जवाब दिया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading