मुद्दा गुरुग्राम की पहचान का
गुरुग्राम से महिला मंत्री की, देश और दुनिया में पहचान कब होगी !
1966 से लेकर 2019 तक बीत गया अब 2024 में ठहर गई सभी नजरे
पटौदी से महिला विधायक ही जिला गुरुग्राम की एकमात्र दूसरी विधायक महिला
आईटी, मेडिकल हब, रोड जाम, जल भराव हर मामले में गुरुग्राम की पहचान
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम / पटौदी । कौन सी पॉलीटिकल पार्टी गुरुग्राम से पहली महिला मंत्री देकर देश और दुनिया में गुरुग्राम सहित अपना नाम ऐतिहासिक रूप से दर्ज करवाना चाहेगी। या फिर चाहती है, अथवा इस विषय को लेकर चर्चा ही चलती रहेगी । केंद्र सहित हरियाणा प्रदेश में भाजपा की हैट्रिक के साथ यह सवाल भी अब चर्चा से अधिक मुद्दा बनता हुआ महसूस किया जा रहा है । साइबर सिटी, आईटी सिटी, मेडिकल हब, लग्जरी लाइफ़स्टाइल, दुनिया भर में देश के विख्यात सुपर एक्सप्रेस हाईवे, औद्योगिक क्षेत्र जैसे अनेक मामलों में गुरुग्राम की देश और दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान और धमक बनी हुई है। इसी धमक के अंदर रोड जाम से लेकर, वॉटर लॉगिंग और कूड़े की गंभीर समस्या जैसे मुद्दे भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकते।
अब जब इतने मामले में अपना गुरुग्राम जो कि हरियाणा प्रदेश के खजाने में सबसे अधिक राजस्व देने के मामले में टॉप पर है। इसकी भागीदारी में गुरुग्राम शहर की महिला कामगार, महिला उद्यमी, इत्यादि को भी नजरअंदाज किया जाना महिला वर्ग के साथ अन्याय कहा जा सकता है । जनप्रतिनिधि चुनने से लेकर सरकार बनाने में भी आधी आबादी महिला का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है । अब सीधा-सीधा सवाल और बात पॉलिटिक्स की फील्ड में गुरुग्राम को देश और दुनिया में एक अलग ही पहचान दिलाने के लिए जवाब मांगता हुआ महसूस किया जा रहा है।
वर्ष 2024 में जिला गुरुग्राम की दूसरी महिला विधायक के रूप में पटौदी से भाजपा की विधायक विमला चौधरी भारतीय जनता पार्टी से चुनी गई है। इससे पहले विमला चौधरी 2014 में भी भारतीय जनता पार्टी की ही विधायक चुनी गई और उनको जिला गुरुग्राम का पहली महिला विधायक होने का गौरव तथा सम्मान दिया गया । एक दशक के अंतराल पर एक ही महिला का एक ही विधानसभा क्षेत्र पटौदी से दो बार विधायक चुना जाना और जिला गुरुग्राम की एकमात्र दूसरी महिला विधायक के रूप में सामने आना, अपने आप में बहुत बड़ी और गर्व करने वाली बात कही जा सकती है । वर्ष 2014 में पटौदी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र से विमला चौधरी को 75198 सर्वाधिक वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार से अब वर्ष 2024 में एक बार फिर से विमला चौधरी को पटौदी आरक्षित विधानसभा सीट पर 980 45 वोट वहां की जनता के द्वारा दिए गए। इससे पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर हैट्रिक बनाने वाले और केंद्र में भाजपा सरकार में मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को अपने सबसे मजबूत राजनीतिक क्षेत्र पटौदी से 101187 वोट जनता के द्वारा दिए गए। देखा जाए तो विधायक विमला चौधरी और उनके राजनीतिक मार्गदर्शक राव इंद्रजीत सिंह को प्राप्त हुए वोटो में कोई अधिक अंतर भी नहीं है।
बिना भूमिका के सीधी-सीधी बात और जिज्ञासा लोगों के बीच में यही बनी बनती चली आ रही है। 17 अक्टूबर को भाजपा का हरियाणा में राज्याभिषेक होगा । इस मौके पर मंत्रिमंडल का गठन करते हुए विधायकों को मंत्री पद भी उपलब्ध करवाए जाएंगे या जिम्मेदारी सौंप जाएगी । लाख टके का और खरा सवाल यही है, जिला गुरुग्राम की ही पटौदी विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक जो कि जिला गुरुग्राम की भी एकमात्र विधायक चुनी गई है। केंद्र और हरियाणा प्रदेश में सरकार बनाने की हैट्रिक पूरी करने वाली भाजपा पार्टी हरियाणा की राजनीति के इतिहास में पहली महिला मंत्री के रूप में विमला चौधरी को मंत्रिमंडल में शामिल कर देश और दुनिया एक नई पहचान उपलब्ध करवाने में कितना आगे बढ़ेगी ? इसी जिज्ञासा का समापन अब 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही हो सकेगा।
Comments are closed.