हरियाणा मे कब से खुलेगे पहली से नौवी तक के स्कूूल
हरियाणा मे कब से खुलेगे पहली से नौवी तक के स्कूूल
देश मे कोरोना के मामले लगातार गिरावट सामने आई हैैै। ऐसे में राज्य सरकार कई प्रतिबंधों से पहले ही ढील दे चुकी है। हरियाणा में कोरोना के लगातार घटते संक्रमण के बावजूद मृतकों का ग्राफ नीचे नहीं आ रहा। जिसके कारण 10वीं से 12वी तक के स्कूल कोविड नियमो के साथ पहले ही खोले जा चुके है। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने अब पहली से नौवीं तक के स्कूल भी खोलने का प्रस्ताव तैयार कर लिया ।d
किसी तरह की अड़चन नहीं आई तो 10 फरवरी से स्कूलों को खोल दिया जाएगा। शिक्षा वभाग के निदेशक जे गणेशन की ओर से पहली से नौवीं तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाने का प्रस्ताव शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के पास भेजा है। इसमें 10 फरवरी से स्कूलों को खोलने की सिफारिश की गई है। शिक्षा मंत्री इस बाबत मुख्यमंत्री मनोहर लाल से विचार-विमर्श करेंगे।
सीएम से मंजूरी मिलने के बाद इस बाबत निर्णय लिया जा सकता है। संभावना इसी बात की है कि अब सरकार भी स्कूलों को खोलने का मन बना चुकी है। वहीं दूसरी और, प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा भी लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है। प्राइवेट स्कूल संचालक सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार से स्कूल खोलने का ऐलान भी किया था । लेकिन सरकार की सख्ती के चलते ऐसा नहीं हो सका।
शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने दो-टूक कहा, सरकार के फैसला लेने से पहले अगर कोई प्राइवेट स्कूल संचालक स्कूल खोलता है तो उस पर कार्रवाई होगी।
कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश के कई राज्यों में स्कूल खोले जाने का पैसला लिया जा चुका है. इसी कड़ी में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टरसरकार ने राज्य में पहली से 9वीं तक के सभी स्कूलों को 10 फरवरी से खोलने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, राज्य में पहली से 9वीं क्लास तक के सभी स्कूल गुरुवार, 10 फरवरी से खोले जाएंगे.। साथ ही साथ ऑनलाइन क्लास भी जारी रखा जाएगा.। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, वो भेज सकते हैं. जो ऐसा नहीं करना चाहें वो भी इसके लिए स्वतंत्र हैं. ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. स्कूलों को खोले के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की सभी शर्तों का सख्ती से पालन करना भी जरूरी होगा
इससे पहले 10वीं, 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 1 फरवरी से स्कूल जाने की इजाजत दी गई थी.। कोरोना के मामलों में कमी आने और पॉजिटिविटी दर में गिरावट के बाद हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारियों अधिकारियों को 9 फरवरी से नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित रहने का आदेश भी जारी किया गया है
Comments are closed.