ऑनलाइन मंगवाया लैपटॉप, पार्सल खोला तो निकले घुंघरू, पुलिस ने शुरू की जांच
लुटेरों से बचें ऑनलाइन चींजे मँगबाने से साबधान रहे हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के एक युवक को ऑनलाइन शॉपिंग करना भारी पड़ गया। युवक ने अमेजन कंपनी से अपने लिए लैपटॉप मंगवाया था, लेकिन पार्सल खोला तो उसमें घुंघरू निकले। युवक ने लैपटॉप की एडवांस में क्रेडिट कार्ड से करीब 62,980 रुपये की पेमेंट की थी। इसके बाद अमेजन कंपनी को भी शिकायत की, लेकिन युवक का आरोप है कि कंपनी ने एक नहीं सुनी। अब युवक की ओर से पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया गया है। गांव भटेड़ उपरली के विकास शर्मा बताया कि 27 दिसंबर को अमेजन एप पर एक आकर्षक विज्ञापन देखकर उन्होंने लैपटॉप ऑर्डर किया था। लैपटॉप के साथ बैग, की-बोर्ड और माउस भी ऑर्डर किया था। इन सभी की क्रेडिट कार्ड से कुल 65, 178 रुपये की पेमेंट की। लैपटॉप की कीमत 62,980 रुपये थी। 1 जनवरी को उन्हें ऑर्डर प्राप्त हुआ। ऑर्डर की डिलीवरी देने अमेजन कंपनी का कोरियर एजेंट आया था। एक पार्सल खोलने पर उसमें बैग, की-बोर्ड और माउस मिला। दूसरा पार्सल खोला तो उसमें लैपटॉप की जगह घुंघरू निकले। अमेजन से इस मामले की शिकायत की तो कंपनी स्तर से कोई सुनवाई नहीं हुई। विकास शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र के साथ बिल आदि दस्तावेज संलग्न कर मांग की है कि मामले की छानबीन कर दोषी का पता लगाया जाए। दोषी ने झूठा विज्ञापन दिखाकर धोखाधड़ी कर हजारों रुपये हड़प लिए हैं। उधर, डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत पत्र मिला है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.