बच्चों की सांस फूलने लगी, चक्कर आने लगे, अध्यापक बेहोश होने लगे तो मचा हड़कंप
बच्चों की सांस फूलने लगी, चक्कर आने लगे, अध्यापक बेहोश होने लगे तो मचा हड़कंप
गैस रिसाव से नंगल के सेंट सोल्जर स्कूल में बच्चों और अध्यापकों व अन्य में डर का माहौल बना रहा। सुबह की प्रार्थना सभा शुरू होते ही बच्चों को सांस लेने में दिक्कत और उल्टी की शिकायत होने लगी। इसके बाद प्रार्थना सभा को रद्द कर बच्चों को जल्द कक्षाओं में भेजा गया। कक्षाओं में पहुंचने पर भी जब बच्चों की सांस लेने की दिक्कत खत्म नहीं हुई तो सभी रोने लगे। स्कूल प्रबंधकों की सांस अटक गई और हाथ पैर फूलने लगे। जब बच्चों से बात की तो उन्होंने घुटन की बात कही। कुछ बच्चों ने कहा कि उन्हें उल्टियां और चक्कर आ रहे हैं। कुछ अध्यापक भी बेहोश होने लगे। वहीं गैस रिसाव की खबर सुनते ही अध्यापक स्कूल की तरफ भागे। इन छात्रों को लाया गया अस्पताल सिविल अस्पताल नंगल के प्रभारी डॉ. नरेश कुमार के अनुसार अस्पताल में अभिनव, कशिश, विनीत कुमार, याना, राधिका, वनीत कौर, जैस्मीन कौर, मन्नत, वंशिका राणा, सपना, गुंजन प्रीत सिंह, तानिया रानी, आशीष, आशिता, उज्वल गौतम, सर्वजीत सिंह, जतिन कुमार, गौरव कुमार, सोनिया भट्ट, परनीत कौर, गुरनूर कौर, जैस्मीन कौर, परमिंदर कौर, प्रभजोत सिंह, अध्यापिका सोनिका पुरी को लाया गया। इलाज के बाद इन्हें घर भेज दिया गया है। छात्रा रूही राणा को पीजीआई रेफर किया है। अभी दो छात्र अस्पताल में भर्ती हैं।
Comments are closed.