अवैध हॉर्डिंग को लेकर रविंद्र जैन ने फिर उठाए आवाज तो बनी कमेटी
अवैध हॉर्डिंग को लेकर रविंद्र जैन ने फिर उठाए आवाज तो बनी कमेटी
-अवैध हॉर्डिंग के फोटो निगम के संयुक्त आयुक्त को भेजे जाएंगे
-मंत्री जेपी दलाल ने बैठक में दिए यह निर्देश
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में सदस्य रविंद्र जैन ने एक बार फिर से शहर में अवैध हॉर्डिंग का मुद्दा उठाया। बैठक ले रहे मंत्री जेपी दलाल को उन्होंने साफ कहा कि अवैध विज्ञापनों से नगर निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। इस पर संज्ञान लिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने भी यह मुद्दान उन्होंने उठाया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने आदेश भी दिया था कि बिना नगर निगम की अनुमति के कोई विज्ञापन नहीं लगना चाहिए। स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। अनेक विज्ञापन आज भी लग रहे हैं। उनके आग्रह पर मंत्री जेपी दलाल ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर इस विषय पर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को इन अवैध हॉर्डिंग की फोटो तुरंत भेंजें। कार्यवाही होगी। अवैध हॉर्डिंग लगाने वालो से फीस भी वसूली जाए। अगर वे फीस नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज किए जाएं। रविंद्र जैन के इस प्रयास की सभी ने सराहना की।
Comments are closed.