गेहूं और सरसों की खरीद उम्मीद से अधिक जाटोली मंडी में की गई
गेहूं और सरसों की खरीद उम्मीद से अधिक जाटोली मंडी में की गई मार्केटिंग बोर्ड और हेली मंडी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीसी का किया स्वागत सरसों और गेहूं के लदान में आई समस्या का तुरंत समाधान के लिए डीसी का आभार कर्तव्य निष्ठा और सरकारी खरीद में सहयोग के लिए डीसी ने किया उत्साहवर्धन फतह सिंह उजाला पटौदी । शुक्रवार को व्यापार मण्डल हेलीमण्डी व सचिव, मार्किट कमेटी पटौदी द्वारा डीसी निशांत कुमार यादव को रबी सीजन के दौरान नेतृत्वकारी एवं अमूल्य योगदान देने के लिए उनको शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर विनय यादव, जिला विपणन प्रवर्तन अधिकारी, गुरुग्राम, विपिन यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी, मुकेश कुमार, मंडी सुपरवाईजर, मार्किट कमेटी पटौदी, व्यापार मण्डल प्रधान आनंद भूषण, दिनेश गोयल (जिला प्रधान), शिव कुमार (उपप्रधान), अमित रुस्तगी (उपप्रधान), अनिल रुस्तगी (व्यापार मण्डल सचिव), उपस्थित थे। इस अवसर पर सचिव मार्किट कमेटी पटौदी ने बताया इस बार सरसों के मार्किट रेट कम होने, जबकि सरकार दवारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य अधिक होने के कारण इस बार रबी सीजन 2023-24 मे पिछले कई वर्षो के मुक़ाबले सबसे अधिक सरसों की खरीद की गई l इस वर्ष सरसों की सरकारी खरीद 164979 क्विंटल हुई जबकि वर्ष 2020-21 मे ही 148577 क्विंटल हुई थी l गेंहू की सरकारी खरीद इस वर्ष 225932 क्विंटल हुई जबकि पिछले वर्ष 112687 क्विंटल थी l जब भी उच्चअधिकारियों दवारा कोई भी बात उपायुक्त महोदय के सज्ञान मे जैसे कि बारदाना की कमी या सरसों व गेंहू के उठान से संबन्धित कोई भी समस्या से अवगत कराया तो डीसी यादव ने तुरंत प्रभाव से समस्याओ का हल कराया । रबी सीजन खरीद के दौरान व्यापारियो भाई व किसानो भाई मार्किट कमेटी पटौदी के अधिकारी व कर्मचारियो के व्यवहार से पूर्ण रूप से संतुष्ट व खुश नजर आए l श्री विपिन यादव, सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन मे जिले मे सबसे ज्यादा गेंहू और सरसों की सरकारी खरीद होने का श्रेय माननीय उपायुक्त महोदय को ही जाता है क्योंकि ये सब उनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया l व्यापार मण्डल व सचिव मार्किट कमेटी पटौदी, ने उपायुक्त महोदय को उनके अमूल्य सहयोग के लिए हार्दिक आभार भी व्यक्त किया l
Comments are closed.